Ludhiana Gas Leak: गैस रिसाव से 11 लोगों ने गंवाई जान, जानिए कैसे बनती है जहरीली गैस और क्यों हो जाती है लोगों की मौत?

Ludhiana Gas Leak: पंजाब के लुधियाना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीते दिन गैस रिसाव की वजह से 11 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी जिसके बाद लोगों के बीच हड़कंप मचा है। यह घटना ग्यासपुरा इंडस्ट्रियल इलाके में बनी एक इमारत में मौजूद मिल्क बूथ की है। कहा जा रहा है कि इस बूथ पर जो लोग दूध लेने पहुंचे थे गैस रिसाव के कारण वह बेहोश हो गए। ऐसे में तुरंत अफरातफरी मच गयी और ऐसे में बेहोश लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। सुरक्षा के मद्देनजर गैस रिसाव वाले जगह के आसपास 1 किलोमीटर का एरिया सील है।

मेनहोल गैस रिसाव से पहले भी हुई है मौतें

मिली जानकारी के मुताबिक गैस रिसाव मेनहोल से हुआ है लेकिन इस मामले की जांच अभी जारी है। यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई है। इससे पहले भी 2022 में लोकसभा में यह जानकारी दी गयी थी कि गैस रिसाव की वजह से 48 लोगों की मौत हुई है जिसमें से 13 लोग हरियाणा के मौजूद हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर यह गैस बनती कैसे है और यह कैसे इतना जहरीला होता है कि इससे लोगों की मौतें भी हो जाती हैं।

Also Read: अभ्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, JEE MAIN Result 2023 का रिजल्ट आउट, देखें एडवांस के लिए कितनी बढ़ी कटऑफ

यह गैस क्यों बन जाती है जहरीली

अगर रिपोर्ट्स की माने तो यह मेनहोल से निकलने वाली गैस इंसानों के मल से बनती है। इसमें कई तरह की गैस जैसे हाइडोजन सल्फाइड, आमोनिया, मेथेन और कार्बन डाई ऑक्साइड मौजूद होती है जो इसे और भी जहरीला बनाती है। दरअसल ये गैस जब साथ में मिलती है तो इतना जहरीला होता है कि लोगों की मौत भी हो जाती है। यह गैस लोगों के लिए काफी खतरनाक है। इस गैस से लोगों के बॉडी पार्ट्स भी डैमेज हो सकते हैं। इसके अलावा इसमें मौजूद गैस आंख, नाक और गले के लिए भी काफी नुकसानदायक है। इससे आपको सांस लेने की समस्या, बैचैनी और दिल की धड़कन भी बढ़ सकती है।

इस तरह की गैस से बचने के लिए क्या करें

मेनहोल की जहरीली गैस की वजह से सड़े चीजों की तरह दुर्गंध आने लगती है। इस गैस की वजह से वहां आसपास रह रहे लोगों को सिरदर्द, थकान, जी मिचलाना जैसे कई लक्षण दिखने लगते हैं। ऐसे में लोगों को तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए। अगर आपको ज्यादा परेशानी हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें वहीं इसकी जानकारी सूचना सम्बंधित जिम्मेदारी अधिकारी या विभाग को दें।

Also Read: JEE MAINS  2023 के रिजल्ट में लड़को को पछाड़ लड़कियां फिर निकलीं आगे, गाड़े सफलता के झंडे

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version