Lucknow University Admission 2023: इन PG Courses के लिए जल्द करें आवेदन, एडमिशन लेने से पहले LURN रजिस्ट्रेशन जरूरी

Lucknow University Admission 2023: लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। यहां यूजी और पीजी के लिए आवेदन की प्रकिया अप्रैल के महीने से शुरू हो गई थी। वहीं अब यूजी में दाखिले की तारीख अब करीब आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक 31 मई इसकी आखिरी तारीख है। ऐसे में अभी तक जिन छात्रों ने दाखिला नहीं लिया है वह तय समय के भीतर ले सकते हैं। उम्मीदवार इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की तरफ से यह बताया गया है कि लास्ट समय के बाद किए गए आवेदन को मान्यता नहीं दी जाएगी। वहीं पीजी में दाखिला लेने की आखिरी तारीख 10 जून है। जुलाई के महीने में एंट्रेंस एग्जाम करवाए जाएंगे। इसके साथ ही 20 जुलाई को काउंसलिंग शुरू होगी। ऐसे में आइए यहां के कोर्स से जुड़ी जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

यह है एडमिशन और प्रवेश से जुड़ी जानकारी

लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से यह बताया गया है कि यूजी में प्रवेश लेने के लिए परीक्षा का आयोजन 15 जून से शुरू होगा जो 25 जून तक चलेगा। इसके परीक्षा परिणाम 7 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। वहीं यूजी के काउंसलिंग की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी जो 14 जुलाई तक चलेगी। इसके साथ ही दूसरे चरण की पंजीकरण प्रकिया 16 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई तक चलेगी। इसके साथ ही तीसरे चरण में पंजीकरण की यह प्रकिया 25 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगी।

लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से फैकल्टी ऑफ आर्ट्स, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स,B.Com.(NEP), B.Com. सेल्फ फाइनेंस,फैकल्टी ऑफ लॉ,फैकल्टी ऑफ साइंस, B.Sc. (मैथमेटिक्स), फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट्स सहित कई पदों पर अब भी पंजीकरण करवाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: BSEH Haryana Board Result Date: इस दिन जारी हो सकता है हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड

ऐसे करें पंजीकरण

जो भी छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय में दाखिला लेना चाहते हैं वह इसके आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जा सकते हैं। यहां जाने के बाद उन्हें एक एडमिशन टैब दिखाई देगा। यहां आने के बाद आपको यूजी प्रोग्राम पर क्लिक करना होगा और स्क्रीन पर एक पंजीकरण वाला लिंक दिखाई देगा। यहां पर उम्मीदवारों को इससे जुड़ी जानकारी को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। सब सबमिट करने के बाद में पंजीकरण की संख्या प्राप्त होगी। इस पंजीकरण संख्या को आगे भरना है। वहीं विवरण यानि शैक्षिक योग्यता भरने के बाद आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सबसे लास्ट में आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

LURN के लिए जरूरी दिशा निर्देश

वहीं यह भी बताया गया है कि छात्रों को दाखिला लेने से अहले LURN रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी है। इसके लिए छात्रों को वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जाकर पंजीकरण करना होगा। इसके साथ ही ऑनलाइन पंजीकरण में LURN रजिस्ट्रेशन की संख्या को भरना भी जरुरी है। इसके फॉर्म को भरते समय अभ्यर्थी की फोटो कम से कम 50 केबी की होनी चाहिए। वहीं अभ्यर्थी एक बार फीस जमा करने के बाद दोबारा जमा न करें।

ये भी पढे़ं: History Of Clock: घड़ी के आविष्कार से पहले लोग कैसे देखते थे टाइम ? बड़ी दिलचस्प है इसकी कहानी

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version