KVS Interview Letter 2023: कुछ समय पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा पीजीटी, टीजीटी सहित कई अन्य रिक्त पदों पर वेकेंसी निकाली गई थी। जिसके लिए काफी उम्म्मीद्वारों ने आवेदन किया था। ऐसे में अब इस पद के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन लगातार भर्ती कर रहा है। पहले चरण की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है अब उम्मीदवार का इंटरव्यू किया जाना है। वहीं जानकारी मिल रही है इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर भी केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट हुए हैं वह यहां दी गई वेबसाइट के माध्यम से इससे जुड़ी जानकारी ले सकते हैं। इसका ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in है।
यहां जानिए कब से होगा इंटरव्यू
केवीएस के द्वारा यह बताया गया है कि पीजीटी और टीजीटी के लिए इंटरव्यू 15 से 30 मई तक आयोजित किया जायेगा। यह इंटरव्यू पीजीटी के लिए 12 विषयों साथ ही टीजीटी के लिए 9 विषयों के लिए करवाया जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि इंटरव्यू के लिए उन्ही उम्मीदवारों को बुलाया जा रहा है जो कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में पास हुए थे। यह परीक्षा 12 फरवरी से 11 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।
यहां पर देना होगा इंटरव्यू
जो भी छात्र इसके लिए एग्जाम दिए हैं और यह देखना चाहते हैं कि पास हुए है या नहीं तो इसके लिए केवीएस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। वेबसाइट को देखने के बाद ही आप इंटरव्यू के लिए निकले। इसका इंटरव्यू मुंबई, देहरादून, भोपाल, दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद, गुरुग्राम में आयोजित किया जायेगा।
इसे भी पढ़ेंःDelhi का चार मंजिला नवनिर्मित स्मार्ट क्लास वाला आधुनिक स्कूल तैयार, मिलेगी ये सुविधाएं
इस तरह से डाऊनलोड करें कॉल लेटर
इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाना होगा। यहां पर जाने के बाद आपको अकाउंट सेक्शन में जाना होगा। इस सेक्शन के अंदर आपको एक लिंक दिखाई देगा वहां पर इंटरव्यू लेटर डाऊनलोड करने के बारे में दिया होगा। इस पर क्लिक करना होगा और तुरंत ही एक न्यू पेज खुलकर आएगा। इस न्यू पेज पर उम्मीदवारों को अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि डालना होगा। इसके डालने के बाद ही उम्मीदवार अपना इंटरव्यू लेटर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःDPIIT Internship Programme 2023 के लिए भारत सरकार ने दिया सुनहरा मौका, जानें कौन-कौन कर सकते हैं आवेदन?
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।