जानिए कितनी पढ़ी-लिखी है WPL की नीलामी में सबसे महंगी बिकने वाली Smriti Mandhana? इतने करोड़ में RCB ने किया अपने स्क्वाड में शामिल

Smriti Mandhana: भारतीय इतिहास में पहली बार आयोजित हो रहे महिला आईपीएल के लिए सबसे महंगी प्लेयर स्मृति मंधाना चुनी गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने स्मृति मंधाना को 3.5 करोड़ रुपए में खरीदा है। इसी बीच अब फैंस को समृति मंधाना के बारे में जानने की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है। आइए जानते हैं कि स्मृति मंधाना किस तरह से भारतीय महिला टीम की एक जानी-मानी स्टार खिलाड़ी बन चुकी हैं। 

पहला वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी बनी स्मृति मंधाना

बता दें कि अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मृति मंधाना ने अपना पहला वनडे शतक जड़ा था और वह 2016 में आईसीसी महिला टीम में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थी। वहीं अब आरसीबी ने डब्ल्यूबीएल के लिए अपनी टीम में शामिल कर लिया है। इनका जन्म 18 जुलाई 1996 को हुआ। यह मारवाड़ी परिवार में जन्मी है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा और ग्रेजुएशन सांगली महाराष्ट्र में पूरी हुई। इसके बाद इन्होंने चिंतामनराव कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीकॉम की डिग्री भी लेनी है। 

ये भी पढ़ें: College News: ‘वेलेंटाइन डे पर बिना ब्वॉयफ्रेंड छात्राओं को कॉलेज में नही मिलेगी एंट्री’, लेटर वायरल

13 अगस्त को खेला था पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच

क्रिकेट में रुचि होने के बाद उन्होंने अपनी प्रैक्टिस जारी रखी और 13 अगस्त 2014 को इंग्लैंड के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला था। वनडे मैच में उन्होंने 10 अप्रैल 2013 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला। वही टी20 डेब्यू मैच 5 अप्रैल 2013 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। वहीं अब सोमवार को डब्ल्यू शपीएल के लिए महिला खिलाड़ियों की बोली लगाई गई। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने स्मृति मंधाना को 3.40 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया। 

ये भी पढ़ें: SSC Stenographer Final Answer Key: एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version