Kerala SSLC 2023: 20 मई को घोषित किया जाएगा परिणाम, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

Kerala SSLC 2023 : केरल एसएसएलसी यानी सेकेण्डरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट 2023 के परिणाम 20 मई तक जारी कर दिये जाएंगे । इस बात की घोषणा खुद शिक्षा मंत्री वी .शिवनकुट्टी ने सोमवार को की है।

कब हुई थी परीक्षा?

इस साल एसएसएलसी की परिक्षा 9 मार्च 2023 से लेकर 29 मार्च 2023 आयोजित कराई गई थी । इस साल परीक्षा केवल एक ही शिफ्ट में आयेजित कराई गई थी। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से था ।

कितने अभ्यार्थी हुए थे शामिल?


इस बार एसएसएलसी की परीक्षा में कुल 4.19 लाख अभ्यार्थी शामिल हुए थे। पिछले साल 2022 में परीक्षा का परिणाम 99.25 प्रतिशत रहा था।

यह भी पढे़ं : JEE Main Answer Key April 2023: NTA ने जारी की दूसरे सेशन की आंसर-की, 21 अप्रैल तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

परिणाम कैसे देखें?

परिणाम देखने के लिए अभ्यार्थी को इनकी ऑफिशियल वेबसाइट pareekshabhavan.kerala.gov.in या sslcexam.kerala.gov.in पर जाना होगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद अभ्यर्थी को अपना नाम और रोल नंबर डालकर सबमिट करना है। इस तरह आप अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

यह भी पढे़ं  Karnataka 2nd PUC Result: कर्नाटक बोर्ड ने जारी किए 12वीं के नतीजे, यहां चेक करें अपना रिजल्ट

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version