JoSAA Counseling 2023: आईआईटी, एनआईटी और ट्रिपलआईटी सहित देश के 118 इंजीनियरिंग कॉलेजों की करीब 55 हजार सीटों पर एडमिशन के लिए JoSAA Counseling की प्रक्रिया 19 जून से शुरू होने जा रही है। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग के लिए विंडो 19 जून से खुलेगी। छह चरणों में होने वाली काउंसलिंग का पहला राउंड 30 जून को होगा। आईआईटी और एनआईटी के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 28 जुलाई तक पूरी हो जाएगी। आईआईटी के लिए दो स्पेशल राउंड की काउंसलिंग कराई जाएगी। जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार ही जोसा काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। इस दौरान छात्र अपने मनपसंद संस्थानों का चुनाव कर सकेंगे और च्वॉइस लॉक कर सकेंगे। उनकी मेरिट के आधार पर उन्हें संस्थान का आवंटन होता है। इस साल जोसा काउंसलिंग में इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि किसी उम्मीदवार की गलती की वजह से कोई अन्य छात्र एडमिशन से वंचित ना रह जाए। इसके लिए समय रहते सीट लेनी होगी या छोड़नी होगी।
किन संस्थानों में कितनी सीटें
संस्थान | संख्या | सीटें |
आईआईटी | 23 | 11279 |
आईआईआईटी | 26 | 4617 |
एनआईटी | 31 | 20428 |
सरकारी सहायता प्राप्त संस्थान | 33 | 5766 |
महत्वपूर्ण तिथि
18 जून जेईई एडवांस्ड रिजल्ट
19 जून जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन/च्वाइस फिलिंग
25 जून मॉक सीट आवंटन-1
27 जून मॉक सीट आवंटन-2
28 जून रजिस्ट्रेशन/च्वाइस फिलिंग बंद
30 जून सीट आवंटन – पहला राउंड
6 जुलाई सीट आवंटन – दूसरा राउंड
12 जुलाई सीट आवंटन – तीसरा राउंड
16 जुलाई सीट आवंटन – चौथा राउंड
21 जुलाई सीट आवंटन – पांचवां राउंड
26 जुलाई सीट आवंटन – छठा राउंड
28 जुलाई आईआईटी के लिए सीट आवंटन का फाइनल राउंड
अधिक जानकारी के लिए जोसा काउंसलिंग पोर्टल https://josaa.nic.in/ पर लॉग इन करें
यह भी पढ़ें: NIRF Ranking 2023: निजी संस्थानों ने छोड़ी छाप, टॉप 100 में 19 प्राइवेट यूनिवर्सिटी
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।