Jobs Recruitment: देश में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों की कमी नहीं है। ऐसे में अगर आप भी किसी सरकारी नौकरी को खोज रहे हैं तो आपके पास एक बढ़िया ऑप्शन है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित एयरफोर्स स्कूल हिंडन में कई पदों पर भर्ती शुरू हुई है। ऐसे में आपके पास एक सरकारी नौकरी पाने का शानदार विकल्प है।
हिंडन स्कूल में कई पदों पर निकली भर्तियां
आपको बता दें कि हिंडन स्कूल में टीचिंग और नॉन टीचिंग लाइन में भर्ती निकली है। इसमें टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी, एनटीटी शिक्षक, लैब अटेंडडेंट, हेल्पर, लाइब्रेरियन, क्लर्क के अलावा भी कई सेक्टर में नौकरियां निकली है। कोई भी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहा है, वो सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ 30 मई 2023 तक पहुंच जाएं। अगर आप इन पदो पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ये सभी पदों की योग्यता भारतीय वायु सेना के शिक्षा नियमों 2020 के अनुसार होगी।
ये भी पढ़ें: SSC GD Result 2023: पैरामिलिट्री फोर्सेस की मार्क्स शीट जारी, यहां से करें डाउनलोड
प्रोबेशन रेगुलर के इन पदों पर करें आवेदन
टीजीटी अंग्रेजी,टीजीटी ड्राइंग, हेल्थ वेलनेस टीचर, एनटीटी, टीचिंग कॉन्ट्रैक्चुअल, पीजीटी कॉमर्स, विशेष शिक्षक, जूनियर लाइब्रेरियन, पीआरटी कंप्यूटर, पीआरटी पैनल।
नॉल टीचिंग- प्रोबेशन
लैब अटेंडडेंड और हेल्पर।
टीचिंग पार्ट टाइम
बॉस्केटबॉल गाइड (महिला), फुटबॉल गाइड,बैडमिंटन गाइड, वॉली बॉल गाइड, डांस (कत्थक), ड्रामा गाइड, योगा गाइड, क्रिकेट, ड्रमर और गिटारिस्ट।
नॉन टीचिंग कॉन्ट्रैक्चुअल
क्लर्क और वॉचमैन पदों पर भर्ती हो रही है।
इस पत्ते पर करें आवेदन
यहां पर आपको बता दें इन आवेदनों के लिए आपको हाथ से लिखकर अप्लाई करना होगा। एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एयरफोर्स स्कूल, हिंडन, एयरफोर्स स्टेशन हिंडन गाजियाबाद- यूपी-201004। इस पते पर आवेदन करने के साथ ही सभी जरूरी दस्तावेजों को सेल्फ अटेस्टेड करके भेजना होगा। इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी देनी होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! TS Inter 2023 के रिजल्ट जारी, इस तरह चेक करें अपना परिणाम
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।