JOB : नौकरी के नाम पर 500 से ज्यादा लोगों को लगा लाखों का चूना, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

JOB : बेरोजगारी के चलते ना जानें कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी  जैसे हादसे हो रहे है। लोगों को नौकरी के मामले में  ठगने के काफी सारे केस आजकल सामने आ रहे है।  ऐसे में अभी एक मामला सामने आया है जिसमें तुर्की , दुबई और मलेशिया में नौकरी लगवाने के मामले में काफी सारे लोगों को ठगा गया है । ठगने वालों ने पीड़ितों से ना जानें कितने लाखों रूपयो ठगे है । उन ठगने वालो की गैंग में से  नार्थ- वेस्ट दिल्ली के साइबर क्राइम ने चार लोगो को पकड़ लिया है।  नार्थ-वेस्ट दिल्ली में पकड़े गए चार ठगों के पास से कुल 377  भारतीय पासपोर्ट और 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं ।

वीजा के नाम पर ठगी

इन ठगों ने बेरोजगार लोगो से विदेश में नौकरी लगवाने और  वीजा लगवाने के चक्कर में कुल 60- हजार से लेकर 80 हजार रूपये तक लूटे हैं। इसके अलावा  कुछ रकम अलग से इनके द्वारा ली गई  है। कुल मिलाकर इन लोगो ने  ना जानें ऐसे कितने मासूम लोगों को जॉब के मामले में ठगा है और उन से कितने लाखों रूपये लूटे हैं।   

NSP  में था ऑफिस

नार्थ – वेस्ट दिल्ली  पुलिस द्वारा पकड़े गए लुटेरों ने NSP  में अपना अल्फा इंटरप्राइजेज के नाम से ऑफिस भी खोल रखा था । जब पीड़ितों को जॉब मामले में विदेश नहीं भेजा गया तो उन लोगों ने अपने पैसे वापस मांगने की बात कहीं । जिस पर उन लोगो ने कुछ  भी वापस नहीं दिया। इसके साथ ही अपना ऑफिस और जिस नंबर से वह लोगों के साथ बात करते थे दोंनो चीजों को बंद कर दिया । इसके बाद पीड़ितों ने इस मामले की रिपोर्ट थाने में लिखाई । जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की कारवाई करना शुरू कर दी।

यह भी पढ़े : SELF IMPROVEMENT : अगर ये कर लिया तो जीवन में कभी नहीं होगे फेल, ‘दिन दोगुनी रात चौगुनी’ होगी तरक्कीकौन –कौन था गेैग में शामिल

पुलिस ने जाँच पड़ताल के बाद इस गैंग के चार लोंगो को पकड़ा गया है । सबसे पहले पुलिस ने इस गैंग के मुख्य सदस्य रोहित को पकड़ा उसके बाद फिर बाकी के तीन सदस्यों को और पकड़ा ।  यह तीनों सदस्य उत्तम नगर इलाके में आकाश इंटरनेशनल कंपनी खोलकर लोंगो को फिर से ठग रहे थे ।  

यह भी पढ़े : NEET UG 2023 : कब तक अपलोड होंगे नीट के एडमिट कार्ड , यहां देखिए बड़ी अपडेट

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version