JSSC Recruitment 2023: लैब असिस्टेंट पद पर इस राज्य में निकली बंपर भर्तियां, 1 लाख से ज्यादा वेतन…तुरंत करें अप्लाई

JSSC Recruitment 2023

JSSC Recruitment 2023

JSSC Recruitment 2023: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) एक सुनहरा मौका लेकर आया है। यहां पर लैब असिस्टेंट के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हुई हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले काफी समय से चली हुई है और अब इसकी अंतिम तिथि भी आ गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार अभी तक किसी वजह से फॉर्म नहीं भर पाए थे, वे तुरंत झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर इन पदों के लिए फॉर्म भर दें।

इच्छुक उम्मीदवार 4 मई 2023 यानी कल तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। JSSC की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के लैब असिस्टेंट के कुल 690 पद भरे जाएंगे। इनमें से 230 पद केमिस्ट्री, बायोलॉजी और फिजिक्स हर विषय में हैं।

ऐसे करें आवेदन

लैब असिस्टेंट के पदों पर निकाली गई इन भर्तियों के लिए आपको ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। इसके लिए ऑफलाइन आवेदन नहीं लिए जाएंगे। इसके लिए सबसे पहले झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक बेवसाइट jssc.nic.in. पर जाएं। यहां आपको लैब असिस्टेंट की भर्ती के लिए आवेदन लिंक मिलेगा, जिसके जरिए आप फॉर्म भर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता/आयु सीमा

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा करने वाले उम्मीदवार लैब असिस्टेंट के इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बशर्ते उन्हें अपनी बैचलर्स की डिग्री में कम से कम 50 प्रतिशत अंक मिले हों। अगर आयु सीमा की बात करें तो 21 से 35 वर्ष तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणी और कई अन्य वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

सेलेक्शन के बाद कितनी मिलेगी सैलरी

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 6 के अनुसार वेतन दिया जाएगा। जिसके तहत इन्हें 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रति महीने वेतन के तौर पर मिलेंगे। वहीं, आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 100 रुपये फॉर्म शुल्क भी देना होगा।

सेलेक्शन प्रोसेस

असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन वाले उम्मीदवारों का चयन जेएलएसीई 2023 मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा। पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी, उसके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा। सभी चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों का चयन ही अंतिम माना जाएगा।

ये भी पढ़ें: Fire: गर्मियों में इस कारण घरों में लग जाती है आग, इन बातों का रखेंगे ध्यान तो बच सकते हैं आप

Exit mobile version