JEE Main Session 2 Result: इस दिन तक जारी हो सकते हैं परिणाम, JEE Advance के लिए जल्द शुरू होंगे Application Process

JEE Main Session 2 Result: अभी तक जेईई मेन्स सेशन 2 के परिणाम घोषित नहीं हुए हैं। इसके परिणाम आने के बाद ही अभ्यार्थी जेईई एडवांस 2023 की परीक्षा के लिए अपने आवेदन कर सकते हैं। जब से जेईई मेन्स 2 की आंसर-की जारी हुई है तब से अभ्यर्थियों को रिजल्ट का काफी इंतजार है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फाइनल आंसर- की और नतीजे दोनों एक साथ ही रिलीज किया जा सकता है।

कितनी हो सकती है कट ऑफ ?


पिछ्ले साल के मुताबिक इस साल कट ऑफ में ज्यादा का अंतर नहीं देखा जाएगा क्योंकि इस बार जेईई मेन्स 2 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों की संख्या काफी ज्यादा थी| इस बार भी सामान्य श्रेणी की कटऑफ ज्यादा हाई जाने के काफी चांस हैं। पिछली बार सामान्य श्रेणी की कटऑफ लगभग 88.4121 के करीब गई थी।

यह भी पढे़ : Exam Time Management Tips : एग्जाम की तैयारी के समय इन बातों का रखें ध्यान, टाइम मैनेजमेंट के ये टिप्स आपके आएंगे बहुत काम

कब तक कर सकते हैं जेईई एडवांस के लिए अप्लाई ?


जेईई मेन्स 2 के परिणाम आने के बाद ही एडवांस के लिए अप्लाई किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इस महीने के आखिरी तक मेन्स के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। जिसके अगले ही दिन से अभ्यार्थी एडवांस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस बार जेईई एडवांस 2023 की परीक्षा IIT गुवाहाटी के द्वारा आयोजित कराई जाएगी।

यह भी पढे़ : UPSC Free Coaching: जामिया में होगी UPSC की मुफ्त पढ़ाई, जल्दी करें अप्लाई नहीं तो रह जाएंगे पीछे

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

/

Exit mobile version