अभ्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, JEE MAIN Result 2023 का रिजल्ट आउट, देखें एडवांस के लिए कितनी बढ़ी कटऑफ

JEE MAIN Result 2023 : NTA यानी नेशनल टेस्ट ऐजंसी ने जेईई मेन के परिणाम को 28 अप्रैल 2023 की रात को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए है । जो  भी अभ्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह इनकी ऑफिशियल साइट https://jeemain.nta.nic.in/jeemain-2023-session-2-result/ पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते है । परिणाम जारी होने के साथ-साथ एनटीए ने ऑल इंडिया रैंक की भी घोषणा कर दी है । जहाँ एक तरफ मेन के परिणाम जारी हुए है वहीं दूसरी तरफ एडवांस के लिए कटऑफ को भी बढ़ाया गया है । इस बार एनटीए ने सभी वर्गो के लिए क़ट ऑफ में बढ़ोत्तरी की  है ।

कितनी हुई कटऑफ में बढोत्तरी ?

इस बार एनटीए ने सभी श्रेणी के लिए कटऑफ में कुछ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। कटऑफ की बढ़ोत्तरी पर एक्सपर्ट देव शर्मा का कहना है कि, इस बार परीक्षा में पूछे गए  सभी सवाल सामान्य लेवल के थे, जिसके कारण कटऑफ में बढ़ोत्तरी हुई है । कोविड-19 के चलते कटऑफ में थोडी गिरावट हुई थी , लेकिन अब सब कुछ वापस ट्रेक पर आ रहा है जो कटऑफ बढ़ने का मेन कारण है ।

30 अप्रैल से शुरू होगी एडवांस के आवेदन  की प्रक्रिया

28 अप्रैल को  एनटीए ने जेईई मेन की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया था। जो भी छात्र इस परीक्षा में सेलेक्ट हुए है अब उन्हें एडवांस की परीक्षा के लिए आवेदन करना पडे़गा  । जेईई एडवांस में आवेदन करने की प्रक्रिया 30 अप्रैल यानी कल से शुरू होगी । एडवांस में अप्लाई करने की आखिरी तारीख 7 मई ,2023 शाम 5 बजे तक तय की गई है। अभ्यार्थी फीस 8 मई तक जमा करा सकता है ।

यह भी पढ़े : SELF IMPROVEMENT : अगर ये कर लिया तो जीवन में कभी नहीं होगे फेल, ‘दिन दोगुनी रात चौगुनी’ होगी तरक्की

कब होगी जेईई एडवांस की परीक्षा ?

जेईई एडवांस में अप्लाई करले की आखिरी तारीख 7 मई, 2023 है तो इसकी परीक्षा एनटीए जून में आयोजित करेगा। जेईई एडवांस के एडमिट कार्ड 29 मई तक जारी कर दिए जाएंगे ।

किस श्रेणी में कितनी कटऑफ बढ़ाई गई ?

इश बार एनटीए ने लगभग सभी श्रेणी में कटऑफ को लेकर कुछ बदलाव किए है । जरनल श्रेणी में इस बार कटऑफ में 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।  इसके अलावा ओबीसी में 6 प्रतिशत , एससी-एसटी में 11 प्रतिशत और ईडब्ल्यू में 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है ।  

यह भी पढे़ : SSC CHSL 2021 : CHSL के फाइनल नतीजे हुए जारी , ऐसे करें परिणाम चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version