JEE ADVANCED 2023 : JEE MAIN SESSION 2 के परिणाम जारी होने के बाद से अब छात्र जेईई एडवांस के लिए अप्लाई करना शुरू कर रहे है । इस बार जेईई एडवांस का एग्जाम आईआईटी गुवाहाटी द्वारा आयोजित कराया जा रहा है । जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम में बैठने योग्य है , वह जल्द से जल्द जाकर इनकी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपना आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही कोई भी उम्मीदवार जो इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर रहा है उसके पास इन पाँच योग्यता में से एक योग्यता होना भी जरूरी है । अगर आप के पास भी इन 5 योग्यता में से है कोई भी एक योग्यता है , तो आप भी कर सकते है जल्द से आवेदन।
जेईई मेन के स्कोर
जो भी अभ्यार्थी जेईई एडवांस के लिए अप्लाई करना चाहता है तो जेईई मेन में उनका नाम 2.5 लाख अभ्यार्थियों में शामिल होना जरूरी है । हर श्रेणी के लिए अलग- अलग प्रतिशत में सीटस आरक्षित की गई है ।
IIT एडमिशन
जिस भी उम्मीदवार की joSAA 2022 के माध्यम से पिछले साल आईआटी में सीट अलॉट हुई थी, लेकिन उन्होंने फाइनल राउंड में सीट विड्रो कर दिया था। ऐसे अभ्यार्थी भी इस साल एडवांस के एग्जाम में बैठ सकते हैं ।
उम्र सीमा
जेईई एडवांस के एग्जाम में बैठने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यार्थी का जन्म अक्बटूर 1998 या उसके बाद का होना चाहिए । वहीं दूसरी तरफ एससी , एसटी , ओबीसी के लिए आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी ।
कितने प्रयास कर सकता है उम्मीदवार
जेईई एडवांस के लिए अभ्यार्थी लगातार 2 साल तक प्रयास कर सकता है ।
कौन हो सकता है शामिल
इस एग्जाम में केवल वहीं अभ्यार्थी शामिल हो सकते है जिन्होंने 2022 या 2023 में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास की होनी चाहिए । इसे पहले 12वीं पास करें छात्र इस एग्जाम में नहीं बैठ सकते ।
Also Read: JEE MAINS 2023 के रिजल्ट में लड़को को पछाड़ लड़कियां फिर निकलीं आगे, गाड़े सफलता के झंडे