JEE Advanced 2023: देश भर के IIT संस्थानों में जो विद्यार्थी एडमिशन का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह जरूरी खबर है। जेईई एडवांस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आज अंतिम तारीख है। जो विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वो जल्द से जल्द कर लें। गौर हो कि इस बार आईआईटी गुवाहाटी की ओर से परीक्षाओं का आयोजन करवाया जा रहा है।
4 जून को परीक्षा का आयोजन
बता दें, जो विद्यार्थी जेईई मेन्स परीक्षा को पास कर लेते हैं उनको जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है। इस साल 2023 में JEE Advanced 2023 की परीक्षा 4 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में भाग लेने के लिए IIT Guwahati की वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर फटाफट अप्लाई कर दें। 30 अप्रैल 2023 से जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
18 जून को घोषित किया जाएगा परिणाम
रिजल्ट की बात करें तो इस बार 18 जून 2023 को परिणाम घोषित किए जाएंगे। इससे पहले 4 जून को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा भी कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाती है। एक विद्यार्थी दो वर्षों में अधिकतम दो बार इस परीक्षा में शामिल हो सकता है। इसके बाद उसे परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- अगर आप भी जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर क्लिक करें।
- इसके बाद होमपेज पर आपको Important Announcements का एक लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद Online Registration for JEE Advanced 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- यहां जो भी जानकारी मांगी जा रही है उसे भरें और अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा भरने के बाद एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
ये भी पढ़ें: HSSC TGT Exam की Answer Key जारी, अभ्यर्थी 8 मई से इस दिन तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।