कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर Jaya Kishori की Qualification जान हो जाएंगे हैरान, सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअर्स

Jaya Kishori Qualification

Jaya Kishori Qualification

Jaya Kishori Qualification: सोशल मीडिया पर जया किशोरी के करोड़ों फॉलोअर्स हैं। वे एक कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। उनकी उम्र महज 27 वर्ष है। उन्होंने पूरे देश में अपनी ऐसी पकड़ बनाई है कि आज वे किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सोशल मीडिया के जरिए वे अकसर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर उनकी शादी की खबरे जोरों पर थीं। कहा जा रहा था कि वे बागेश्वर धाम के नाम से मशहूर धीरेंद्र शास्त्री से शादी करने वाली हैं लेकिन बाद में इन खबरों को नकार दिया गया।

इसे भी पढ़ेंः RBSE Result 2023: आज जारी हो सकते हैं 8वीं कक्षा के नतीजे, इस तरह देख सकते हैं अपना रिजल्ट

कैसी है पर्सनल लाइफ?

अगर जया किशोरी की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो बता दें कि जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है लेकिन उन्हें किशोरी की उपाधि मिली है जिसके कारण वे अपना नाम जया किशोरी लिखती हैं। जया राजस्थान की रहने वाली हैं। उनका जन्म राजस्थान के सुजानगढ़ में 13 अप्रैल साल 1995 में हुआ था। वे एक ब्राह्मण परिवार से हैं और अपने परिवार जनों को देखते हुए उन्होंने बचपन से ही पूजा पाठ करना शुरू कर दिया था। उनके दादा और दादी ने उन्हें भजन करना सिखाया था।

कितनी पढ़ी-लिखी हैं जया किशोरी?

अगर उनकी क्वालिफिकेशन की बात करें तो बता दें कि अपनी शुरुआती पढ़ाई श्री शिक्षणाटन कॉलेज और कोलकाता की महादेवी बिरला विश्व एकेडमी से हासिल की। जया किशोरी ने डिस्टेंस मोड से B.com कर अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने कक्षा 12वीं में ही श्रीमद भागवत कथा याद कर ली थी। वे पढ़ाई के साथ-साथ गीता का पाठ करती थीं और भजन भी किया करती थीं।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version