Jawahar Navodaya Vidyalaya: देश में बहुत से ऐसे बच्चे हैं जो पढ़-लिखकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहते हैं लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे ढंग से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। ऐसे में नवोदय विद्यालय गरीब वर्ग के बच्चों के इस सपने को पूरा करने में सहयोग करता है। नवोदय विद्यालय का पूरा नाम जवाहर नवोदय विद्यालय है। इसमें देश के ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली बच्चे पढ़ते हैं। इन बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी जाती है। जवाहर नवोदय विद्यालय का संचालन केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा किया जाता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 1986 जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना की गई थी। वर्तमान समय में इस विद्यालय की शाखा 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में है। हर राज्य के हर जिले में जिला स्तर पर एक-एक नवोदय विद्यालय होता है।
ये भी पढ़ें: NURSING COLLEGE में चेकिंग के नाम पर लड़कियों के उतरवाए गए कपड़े! जांच में जुटी पुलिस
मुफ्त शिक्षा के साथ मिलती हैं ये सुविधाएं
इस विद्यालय में बच्चों को शिक्षा तो दी ही जाती है साथ ही उनके रहने का भी इंतजाम किया जाता है। इतना ही नहीं छात्रों को भोजन कपड़े, वर्दी, पेन-पेंसि, किताब-कॉपी, जूते-मोजो, तेल, साबुन, सर्फ, ब्रश, कोलगेट आदि दैनिक चीजें भी दी जाती हैं।
कैसे लें जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन
अगर कोई छात्र 6वीं कक्षा में एडमिशन लेना चाहता है तो 5वीं कक्षा में पढ़ते हुए ही JNV प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। अगर कोई छात्र 9वीं कक्षा में एडमिशन लेना चाहता है तो 8वीं कक्षा में पढ़ते हुए ही JNV प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। जो बच्चे 11वीं में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें 10वीं पास करने के बाद प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। इन परीक्षाओं का आवेदन ऑनलाइन होता है। प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। अगर इस मेरिट लिस्ट में छात्र का चयन हो जाता है तो उसे जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन मिल जाएगा।
ये डॉक्यूमेंट्स हैं अनिवार्य
- परीक्षा में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य हैं।
- इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार छात्र के पास जाति प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
- कक्षा 6 और 9 में एडमिशन लेने वाले छात्रों का जन्म प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
- ग्रामीण क्षेत्र श्रेणी प्रमाणपत्र
- ग्यारहवीं कत्रा में एडमिशन लेने की चाह रखने वाले छात्रों के पास 10वीं का अंक पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
ये भी पढ़ें: Indian Railway: टिकट बुकिंग में छात्रों को मिलती है कई प्रकार की छूट, यहां जानिए कितने Concession के हकदार हैं आप ?
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।