Jammu University में आपदा प्रबंधन के गुर सीखेंगे छात्र, सैन्य कर्मियों को भी मिलेगी ट्रेनिंग…जानें क्या है नया प्लान

Jammu University

Jammu University

Jammu University: जम्मू यूनिवर्सिटी ने गुलमर्ग स्थित हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (HAWS)(Indian ARMY) के साथ मिलकर एक नई पहल शुरू की है। जिसके तहत अब जल्द ही यूनिवर्सिटी में आपदा प्रबंधन का कोर्स शुरू किया जाएगा। छात्रों के साथ-साथ सेना के जवानों को भी यहां ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। अब जल्द ही यहां आपदा प्रबंधन और साहसिक खेलों की ट्रेनिंग दी जाएगी।

जम्मू यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. उमेश राय ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने आपदा प्रबंधन में एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल के सहयोग से खोज, बचाव और उत्तरजीविता, बर्फ शिल्प और हिमस्खलन बचाव, रॉक क्राफ्ट और पहाड़ बचाव पर ध्यान देने के साथ तीन कौशल-आधारित प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि यह पहल सेना के जवानों और यूनिवर्सिटी के छात्रों की शैक्षणिक और तकनीकी उन्नति के उद्देश्य से है। UG और PG डिग्री प्रोग्राम विशेष रूप से आपदा प्रबंधन में सेना के कर्मियों के लिए हैं। जबकि डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए छात्र भी आवेदन कर पाएंगे।

उन्होंने कहा कि विनिमय कार्यक्रम के तहत प्रदान किए गए कौशल छात्रों को रॉक क्राफ्ट और स्नो क्राफ्ट में ट्रेनिंग देंगे जो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में साहसिक खेलों को विकसित करने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि Jammu University और HAWS के बीच MOU के तहत ये अनूठी पहल की गई हैं, जिसे औपचारिक रूप से 3 मई को HAWS प्रशिक्षण केंद्र सोनमर्ग में लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: JSSC Recruitment 2023: लैब असिस्टेंट पद पर इस राज्य में निकली बंपर भर्तियां, 1 लाख से ज्यादा वेतन…तुरंत करें अप्लाई

Exit mobile version