ISRO Recruitment: ISRO में बंपर भर्तियां, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन तक के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई

ISRO Recruitment

ISRO Recruitment

ISRO Recruitment: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर निकला है। Indian Space Research Organization (ISRO) में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है। ये भर्तियां ISRO के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार में की जाएंगी। इसमें तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक, लाइब्रेरी सहायक, तकनीशियन और ड्राफ्ट्समैन सहित कुल 92 पदों के लिए युवा आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए युवाओं को ISRO की आधिकारिक वेबसाइट, iprc.gov.in पर जाकर 16 मई तक ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। ISRO में निकली भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उमीदवार को हर महीने 44 हजार 900 रुपए से लेकर एक लाख 42 हजार 400 रुपए तक वेतन के साथ भत्ते भी दिए जाएंगे।

शैक्षणिक योग्यता/आयु सीमा

ड्राफ्ट्समैन और तकनीशियन के पद के लिए 12वीं पास होने के साथ-साथ वैकेंसी से सम्बन्धित ट्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त होना अनिवार्य है। वहीं, वैज्ञानिक सहायक के पद के लिए युवाओं के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। जबकि तकनीकी सहायक के लिए वैकेंसी से सम्बन्धित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा चाहिए होगा। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र आवेदन की आखिरी तारीख यानि 16 मई को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन की फीस

इस पदों पर आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 500 से 750 रुपये तक फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा, जो पदों के अनुसार अलग-अलग होगी। वहीं, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

ऐसे करें अप्लाई

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ISRO की ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाएं। यहां होमपेज पर https://career.iprc.gov.in/recruit/advt.jsp लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करके साइन अप करें और अपना एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू करे। अंत में एप्लिकेशन फीस की पेमेंट करके फॉर्म को सब्मिट करें। ध्यान रहे फॉर्म डाउनलोड करना न भूलें और उसका एक प्रिंट भी निकाल लें।

ये भी पढ़ें: GSEB GUJCET Result 2023: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम घोषित, काउंसलिंग के लिए पंजीकरण भी शुरू

Exit mobile version