ISRO Recruitment 2023: दसवीं पास और संबंधित क्षेत्र में आईटीआई डिप्लोमा धारक अभ्यर्थियों के लिए इसरो में नौकरी पाने की राह खुल गई है। अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो इस खबर को जल्दी से पढ़कर एप्लीकेशन कर दीजिए। मालूम हो कि पद के मुताबिक भर्तियां और भी हैं, लेकिन दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए ये खास वैकेंसी है। ये वैकेंसी टेक्निशियन और टेक्निकल असिस्टेंट के लिए निकाली गई है। इन भर्तियों के लिए 24 अप्रैल 2023 तक आवेदन किए जा सकते हैं।
ISRO Recruitment 2023: इसरो वैकेंसी संबंधित अन्य जानकारी
आपको बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से ISRO द्वारा कुल 63 पद भरे जाएंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन की तय तारीख के बीच में ही एप्लीकेशन कर दें। इन भर्ती के लिए आवेदक द्वारा एप्लीकेशन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकेंगे। ध्यान रहें कि अन्य माध्यम से किए गए आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ISRO के आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित ISRO Recruitment 2023 संबंधित नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
ISRO Recruitment 2023: इसरो वैकेंसी 2023 विवरण
- टेक्निशयन – 30 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट – 24 पद
- अन्य – 9 पद
ISRO Recruitment 2023: इसरो वैकेंसी 2023 आवेदन संबंधित वेबसाइट पता
ISRO के इन पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को Indian Space Research Organization की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉम भरना पड़ेगा। जिसका पता ये है – isro.gov.in. इसके अलावा अभ्यर्थी द्वारा इन भर्ती के लिए आवेदन iprc.gov.in वेबसाइट के माध्यम से भी किए जा सकते हैं। बता दें कि ये पद इसरो प्रपोल्शन कॉम्पलेक्स के लिए हैं इसलिए इन वेबसाइट के जरिए भी एप्लीकेशन किए जा सकते हैं। भर्ती से संबंधिक अन्य जरुरी जानकारी इन वेबसाइट के पेज से भी पायी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने कई पदों के लिए निकाली भर्ती, जनिए कैसे करें आवेदन
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।