IPU Admission 2023: IPU यानी Indraprastha University में जो लोग दाखिला लेना चाहते हैं और किसी कारणवश अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं तो उनके लिए खुशखबरी है। दरअसल गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल थी और अब यूनिवर्सिटी ने इस समय को 7 दिनों के लिए बढ़ाकर आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई कर दी है। ऐसे में अगर आप आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आप 7 मई तक गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यूनिवर्सिटी की तरफ हुई यह घोषणा
यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया है कि सभी कार्यक्रमों के लिए तारीखों में बदलाव किया गया है। कुछ समय पहले यूनिवर्सिटी की तरफ से यह भी घोषणा की गई थी कि कुछ विषयों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के अंकों पर विचार किया जाएगा लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश परीक्षाओं में प्राप्त अंकों को प्राथमिकता दी जाएगी। खबरों की मानें तो 17 स्नातक और 13 स्नाकोत्तर कार्यक्रमों के लिए CUET के अंकों पर भी विचार किया जाएगा लेकिन इसे दूसरी वरीयता दी जाएगी। विश्वविद्यालय दिल्ली-एनसीआर समेत देश के 8 शहरों में 83 शैक्षणिक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कंप्यूटराइज्ड एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। वहीं आवेदन, प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग ऑनलाइन मोड पर आयोजित की जाएगी।
ये नए कोर्स होंगे शुरू शुरू
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में इस साल कुछ नए कोर्स शुरू होने वाले हैं। इस लिस्ट में एमएससी इन बायोइनफॉर्मेटिक्स, साइबर डिजास्टर एंड ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और साइबर सिक्योरिटी में पीजी डिप्लोमा शामिल हैं। इसके अलावा School of Design and Innovation की ओर से इंटरेक्शन डिजाइन में मास्टर्सकोर्स शुरू किया जाने वाला है। इसके अलावा एमडी (होम्योपैथी) और एमडी (आयुर्वेद) के भी दो-दो नए कोर्स शुरू किए जाने की उम्मीद है। आप अधिक जानकारी के लिए www.ipu.ac.in और www.ipuadmissions.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
Also Read: JEE MAINS 2023 के रिजल्ट में लड़को को पछाड़ लड़कियां फिर निकलीं आगे, गाड़े सफलता के झंडे
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।