IPS Raj Krishna: बिहार के युवा IPS Officer राज कृष्णा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने एक मोटिवेशनल चैनल पर अपने यूपीएससी क्रैक करने का सफर बताया जिस दौरान उन्होंने एक पुरानी कहावत का जिक्र किया। उन्होंने कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि “ दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर में एक कहावत है कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे यूपीएससी कोचिंग ने ठगा नहीं।“
दरअसल IPS राज कृष्णा ने दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी की। उन्होंने चौथे अटेम्प्ट में परीक्षा को क्रैक कर पाया। उन्होंने ऑल इंडिया में 158वीं रैंक हासिल की थी। उन्होंने अपनी तैयारी के दौरान जीएस की कोचिंग नहीं ली थी क्योंकि उन्होंने इसके लिए अपने कॉलेज में ही तैयारी कर ली थी। केवल थोड़ी सी तैयारी की जरूरत थी जो वो रेगुलर कर लिया करते थे। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि कोचिंग एक तय फॉरमेट के हिसाब से पढ़ा रही थी जिससे केवल सिलेबस को समझा जा सकता था। इसमें ऐसा कुछ नहीं होता जिससे यूपीएससी की परीक्षा के अलग तरह के सवाल कवर हो सकें।
आंसर की पर भी उठाए सवाल
बता दें कि IPS राज कृष्णा ने कोचिंग की आंसर की पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अधिकतर कोचिंग्स की आंसर की में सबके मार्क्स में 10 से 15 नंबर का अंतर होता है। ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि कोचिंग्स आपको उस एग्जाम के लिए कैसे पढ़ा सकती हैं जिनकी वे आंसर की भी नहीं बना पा रहीं। उनका मानना है कि आपको अगर अच्छे से पढ़ाई करनी है तो आपके पास दोस्तों का एक अच्छा ग्रुप होना चाहिए।
कौन हैं IPS राजकृष्णा और कैसा रहा सफर
IPS राजकृष्णा बिहार के रहने वाले हैं और उन्होंने शुरुआती पढ़ाई पटना में रहकर की। उनके माता-पिता शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत थे इसलिए बचपन से ही उनके घर में पढ़ाई का माहौल शुरू से ही रहा। राजकृष्णा ने देहरादून के DAV स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास की। इसके बाद उन्होंने झारखंड के बोकारो के डीपीएस से अपनी 12वीं की परीक्षा पास की। इसके बाद उनका सेलेक्शन IIT Guwahati में हो गया। 2018 में वो यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर आ गए। यहां 2021 में उन्होंने अपने चौथे अटेम्प्ट में परीक्षा पास की जहां उन्होंने ऑल इंडिया की 158वीं रैंक हासिल की और IPS ऑफिसर बन गए।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।