Interesting Facts: एक लीटर पानी और दूध का वजन तो समान लेकिन तेल, घी और पेट्रोल का भार कम क्यों? जानें वजह

Interesting Facts

Interesting Facts

Interesting Facts: पेट्रोल, डीजल, घी, पानी जैसी चीजें यानी तरल पदार्थ हमेशा लीटर में ही मापी जाती हैं। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति से यह पूछ दिया जाए कि वो इन तरल पदार्थों को किलो में खरीदना पसंद करेंगे या लीटर में तो शायद लोग कंफ्यूज हो जाएं। अकसर आप अपने घरों में जब कोई चीज यानी घी आदि मंगाते हैं तो आपने कभी उस बोतल या पैकेट पर लिखे वजन के बारे में पढ़ा है? अगर नहीं तो बता दें कि तेल-घी आदि की 1 लीटर की बोतल पर साइड में ब्रेकेट में 910 ग्राम भी लिखा होता है। इसका मतलब यह है कि तरल पदार्थों को किलोग्राम में मापने पर उसका वजन कम हो जाता है। आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है?

ये भी पढ़ें: Indian Railway: अगर आप भी इन जगहों पर ले रहे हैं सेल्फी तो हो जाएं सावधान, जानिए क्या हैं नियम और सजा के प्रावधान

विज्ञान का है कमाल

बता दें कि इस स्थिति में साइंस की तीन टर्म वॉल्यूम, मास और डेंसिटी का खेल होता है। समझिए कि जब हम किसी तरल पदार्थ को लीटर में मापते हैं तो यह उस पदार्थ का वॉल्यूम होता है जिसे मात्रा भी कहा जा सकता है। वॉल्यूम को लीटर या फिर मिलीलीटर में मापा जाता है। वहीं तब आप किसी तरल पदार्थ को वजन करते हैं तो वह ग्राम या किलोग्राम में होता है। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि पानी का वजन और वॉल्यूम दोनों बराबर होते हैं। एक लीटर पानी एक किलोग्राम के समान होगा। पानी की तरह दूध का वजन और वॉल्यूम भी लगभग बराबर होता है।

देखें वॉल्यूम और भार का खेल

जब आप तेल या घी खरीदने जाते हैं तो कभी गौर किया है कि घी और तेल का वजन कम होता है। वहीं इसे मापने पर यह लीटर में पूरा होता है। विज्ञान में इसे डेंसिटी कहते हैं। पानी की तुलना में खाने के घी और तेल की डेंसिटी कम होती है। कहा जाता है कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि तेल और घी का फैलाव ज्यादा होता है। पानी की तुलना में घी और खाने का तेल ज्यादा जगह लेता है।

1 लीटर पेट्रोल का वजन होता है मात्र 770 ग्राम

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 1 लीटर पेट्रोल का वजन मात्र 770 ग्राम होता है। पेट्रोल की डेंसिटी भी पानी की तुलना में ज्यादा होती है। ऐसे में पेट्रोल का वजन करने पर वह पानी के वजन की तुलना में कम होगा। इसी वजह से जब तेल, घी या पेट्रोल को पानी में मिलाया जाता है तो ये पानी के ऊपर तैरने लगते हैं और पानी में घुलते नहीं हैं।

ये भी पढे़ं: History Of Clock: घड़ी के आविष्कार से पहले लोग कैसे देखते थे टाइम ? बड़ी दिलचस्प है इसकी कहानी

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version