Interesting Facts: SMS का आविष्कार किसने किया और कब भेजा गया था पहला मैसेज, जानें ये रोचक तथ्य

Interesting Facts

Interesting Facts

Interesting Facts: आज के समय में लगभग हर दूसरा इंसान फोन का इस्तेमाल करता है। बहुत से लोग एक दूसरे को SMS भी भेजते हैं। वर्तमान समय में एक दूसरे से कम्युनिकेट करने या मैसेज करने के बहुत से तरीके होते हैं जैसे- व्हॉट्सएप, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया ऐप्स। ऐसे में ये कहना गलत होगा कि SMS का महत्व खत्म हो गया है क्योंकि SMS का महत्व अब भी बरकरार है। आज भले ही मैसेज द्वारा कम्युनिकेट करने के तरीकों में बदलाव आ गया हो लेकिन एक समय था जब मोबाइल यूजर्स के बीच कम्युनिकेट करने का सबसे बड़ा जरिया SMS हुआ करता था।

ये भी पढ़ें: Indian Railway: अगर आप भी इन जगहों पर ले रहे हैं सेल्फी तो हो जाएं सावधान, जानिए क्या हैं नियम और सजा के प्रावधान

आपने भी किया होगा SMS

फोन का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों ने कभी न कभी SMS के जरिए कम्युनिकेट किया ही होगा। इसके बावजूद भी काफी लोग SMS के बारे में जुड़ी बहुत सी बातों के बारे में नहीं जानते हैं जैसे- SMS को कब बनाया गया था और इसे पहली बार कब भेजा गया था। अगर आप भी इन रोचक तथ्यों के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपको पसंद आ सकता है।

SMS के रोचक तथ्य

SMS का फुल फॉर्म Short Message Service है। फ्रीडेलम हिलेब्रांड और बर्नार्ड गिलेबर्ट ने साल 1984 में इस SMS कॉन्सेप्ट को दुनिया के सामने रखा था। दुनिया का पहला मैसेज 3 दिसंबर 1992 को भेजा गया था। यह पहला मैसेज सेमा ग्रुप के एक टेस्ट इंजीनियर नील पापवर्थ ने सहयोगी रिचर्ड जार्विस के ऑर्बिटेल 901 फोन पर भेजा था। इस मैसेज में नील पापवर्थ ने रिचर्ड जार्विस को मेरी क्रिसमस लिखकर भेजा था।

SMS का इस्तेमाल है बेहद आसान

बता दें कि SMS भेजने के लिए किसी ऐप या सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होती। यह हर स्मार्टफोन में पहले से इनबिल्ट होता है। एसएमएस भेजने के लिए इंटरनेट की नहीं बल्कि फोन में इस्तेमाल होने वाले नेटवर्क की जरूरत होती है। अगर आपके या रिसीवर के फोन में नेटवर्क नहीं हैं तो आप एक दूसरे को SMS नहीं भेज पाएंगे।

ये भी पढे़ं: History Of Clock: घड़ी के आविष्कार से पहले लोग कैसे देखते थे टाइम ? बड़ी दिलचस्प है इसकी कहानी

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version