Interesting Facts : क्या वाकई में रात में भूत दिखने से रोते हैं कुत्ते?जानें इसके पीछे की असली वजह

Interesting Facts: अक्सर रात में सोते समय आपने कुत्तों के भौंकने और रोने की आवाजें सुनी होगीं। कुछ लोग इन आवाजों को सुनकर डरते है , तो कुछ लोग इसको अलग-अलग कहानी से जोड़ कर इसका कुछ नया ही मतलब निकालते है । कुछ लोगों का मानना है कि रात को जब कुत्तें रोते हैं , तो उन्हें उस समय भूत-प्रेत दिखाई देते है। यही कारण है कि, बच्चों को जब रात को कुत्तों की आवाज सुनाई देती है तो वह काफी डर जाते है। लेकिन इन कुत्तों के रात को भौंकने के पीछे की असली वजह कुछ ओर ही है । जिसको जानने के लिए आपको इस खबर को आखिरी तक प़ढ़ाना होगा । इस खबर को पढ़ने के बाद आपको हर सवाल का जवाब मिल जाएगा।

कुत्ते क्यों रोते हैं?

रात में कुत्तों को रोने के लेकर एक थ्योरी ये भी बताई जाती है कि, वह अपने मालिक से बिछड़ने पर रोते हैं। कुछ ऐसे भी दावे किए जाते हैं कि, जब कुत्ते रात को भौंकते हैं , तो उस  समय वह अपने बिछड़े हुए समूह से मिल रहे होते है जिन्हें देखकर उन्हें रोना आता है और वह भौंक कर अपने इस इमोशन को जाहिर करते है। एक रिसर्च में वैज्ञानिक ने कुत्तों की आंखों से आए आंसू पर रिसर्च की।

 अकेलेपन के कारण भी रोते हैं कुत्ते

जब भी कुत्ते अकेले रहने लगते हे या उनकी उम्र काफी ज्यादा हो गई होती है तो वह काफी उदास होने लगते है,जिस कारण रात को वह अपने दर्द को बयां करते है । जब कुत्ता किसी घर पर काफी लंबे समय से रह रहा होता है औऱ अचानक से पिछड़ जाता है तो उस समय भी वह काफी अकेला महसूस करके भौंकना शुरू कर देता है और इस तरह अपने मालिक को याद करता है ।

अपने समूह को भेजते हैं सकेंत

कई बार कुत्तों के समूह से एक कुत्ता पिछड़ जाता है और बाकी के कुत्तों को वह भौंक कर संकेत पहुँचाता है , कि वब इस वक्त कहाँ है । या फिर कई बार कोई नया कुता किसी  नए इलाके में आता है तो भी कुत्ते मिलकर उस पर भौंकना शुरू कर देते है ।

ये भी पढ़ें: Indian Railway: अगर आप भी इन जगहों पर ले रहे हैं सेल्फी तो हो जाएं सावधान, जानिए क्या हैं नियम और सजा के प्रावधान

दर्द होने पर रोते है कुत्ते

कई बार कुत्तों के रोने की वजह हम इंसान ही होते है , क्योंकि गम उन्हें मजाक में या फिर पीछे पड़ने पर किसी पत्थर या जो भी चीज़ हमारे सामने आई उसी से मार देते है , लेकिन यह नहीं सोचते कि उन्हें भी तकलीफ होती होगी। उन्हें भी दर्द होता होगा आखिर वह भी तो एक तरह से इंसान है । उन्हें भी दर्द महसूस होता है इसलिए कई बार रात के समय कुत्तों के रोने का मेन कारण है उनका दर्द। इसके साथ ही कुत्तों को रात में भूत दिखते हैं इसको लेकर को भी सत्य तथ्य सामने नहीं आ सका है।

ये भी पढे़ं: History Of Clock: घड़ी के आविष्कार से पहले लोग कैसे देखते थे टाइम ? बड़ी दिलचस्प है इसकी कहानी

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version