AI University: देश-दुनिया रोजाना टेक्नोलॉजी के हिसाब से अपडेट हो रहे हैं। नए-नए आविष्कार और टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव ने लोगों का जीवन काफी आसान कर दिया है। इन दिनों टेक्नोलॉजी का नया आविष्कार AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) काफी चर्चाओं में हैं। सीधे तौर पर इसे भविष्य कहा जा रहा है। आज हर व्यक्ति AI का उपयोग अपनी दैनिक दिनचर्या में कर रहा है। भारत में भी AI का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ा है। कई जगहों पर इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। अब इसी के मद्देनजर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पहली AI यूनिवर्सिटी खुलने जा रही है जहां छात्रों को AI की शिक्षा दी जाएगी।
करवाए जाएंगे AI से जुड़े विशेष कोर्स
बता दें कि इस यूनिवर्सिटी में ऑफर किए जा रहे कोर्सेज को पढ़ाने के लिए सभी आधुनिक AI टूल्स का उपयोग किया जाएगा। मुंबई के बाहरी इलाके में स्थित यह विश्वविद्यालय 01अगस्त से काम करना शुरू कर देगा। दरअसल मुंबई में भारत का पहला ऐसा विश्वविद्यालय खोला जाएगा, जिसमें AI की पढ़ाई होगी और यह AI शिक्षा में अहम भूमिका निभाएगा। 1अगस्त से मुंबई के बाहरी क्षेत्र में यूनिवर्सल एआई विश्वविद्यालय में एआई और भविष्य की तकनीकों में विशेष ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ शुरू किए जा रहे हैं।
भविष्य के लिए तैयार होंगे युवा
वहीं यहां आने वाले छात्रों को AI के बारे में पूरी तरह से पढ़ाया जाएगा। जिसमें वर्चुअल रियलिटी और सुपर कंप्यूटर का शिक्षण शामिल होगा। मुंबई की इस यूनिवर्सिटी में AI की पढ़ाई के लिए अलग-अलग तैयारियां भी की गई हैं, जैसे हाई-टेक क्लास रूम, सुपर कंप्यूटर और वर्चुअल रियलिटी डिवाइस। इस यूनिवर्सिटी में अब हर विषय को पढ़ाने के लिए हर स्ट्रीम में AI का इस्तेमाल होगा।
ये भी पढ़ें: Best Certificate Programs: जिंदगीभर शान से जीना है तो कर सकते हैं ये सर्टिफिकेशन प्रोग्राम, होगी मोटी कमाई!