Indian Railways: ट्रेन में सफर करने का मजा ही कुछ और होता है। अक्सर लोग लंबी दूरी लिए ट्रेन का सफर ही सबसे अच्छा समझते हैं। ऐसे में सरकार भी तरह – तरह की ट्रेन को चलाती है। इसमें से डेमू ट्रेन का नाम आप सभी न सुना होगा और इसके बारे में जानते होंगे लेकिन क्या कभी एमू और मेमू ट्रेन के बारे में सुना है। जैसा की हम सभी जानते हैं कि भारतीय रेल दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल नेटवर्क है। यह रेलवे जोन को 17 भागो में बंटा हुआ है। इस ट्रेनों में कई कैटेगरी होती है इसमें से एक कैटेगरी एमू और मेमू ट्रेन की होती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि एमू और मेमू ट्रेन और डेमू में क्या अंतर होता है।
मेमू ट्रेन
मेमू ट्रेन वह ट्रेन होती है जिसमें मेन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट लगा हुआ होता है। यह ट्रेन 200 किमी की दूरी को तय करने के लिए चलाई जाती है। इस ट्रेन में चार कोच लगे होते हैं और एक पावर कार होती है। मेमू और एमू ट्रेन में कई ज्यादा अंतर नहीं होता है।
एमू ट्रेन
एमू ट्रेन को इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट कहते हैं। इसका प्रयोग केवल महानगरों में होता है। जैसे मुंबई, कोलकाता,दिल्ली, । मुंबई में चलने वाली लोकल ट्रेन को एमू ट्रेन की श्रेणी में रखा गया है। यह ट्रेन ज्यादा लंबी दूरी नहीं तय करती हैं। यह ट्रेन बिजली के माध्यम से चलती हैं।
डेमू ट्रेन
अगर डेमू ट्रेन की हम बात करें तो यह ट्रेन डीजल के माध्यम से चलती है। इसमें भी तीन कोच के बाद एक पावर लगा होता है। वहीं इस ट्रेन में पांच यूनिट लगी होती है। वहीं लोग इसे लोकल ट्रेन का दूसरा रूप भी कहते हैं।
यह है भारतीय रेलवे का रिकॉर्ड
भारतीय रेलवे 170 साल पुराना रेल नेटवर्क में से एक है। यह 45 हजार से भी अधिक दायरे में फैला हुआ है। वहीं देश का सबसे बड़ा रेलवे का प्लेटफार्म गोरखपुर रेलवे स्टेशन का है। जो 1366 मीटर लंबा है।
इसे भी पढ़ें:NAAC Grading: DAV बनारस बना दूसरी बार नैक A+ ग्रेड पाने वाला यूपी का पहला कॉलेज, इन सुविधाओं में रहा सबसे आगे
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।