Indian Post Recruitment 2023: डॉक सेवा के लिए आवेदन की लास्ट डेट करीब, 12 हजार पदों पर होगी भर्ती

Indian Post

Indian Post

Indian Post Recruitment 2023: 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके पास है अप्लाई करने का आखिरी मौका। इंडियन पोस्ट ने मई में ग्रामीण डाक सेवा (GDS) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की थी।जीडीएस में 12828 पदों के लिए नियुक्ति होनी है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मई 2023 से शुरू चुकी है। जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके पास दो दिन का समय है। 11 जून को आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें। ऑनलाइन आवेदन के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाएं। फॉर्म में बदलाव के लिए 12 से 14 जून तक विंडो खुले रहेंगे।

यह भी पढ़ें:BRABU PG Admission 2023: पीजी में नामांकन के लिए इस दिन जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट, अपडेट देखें

पदों की जानकरी और आयु सीमा


ग्रामीण डाक सेवा में कुल 12828 पदों पर की जाएगी भर्ती। ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) और सहायक ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) पदों पर होगी नियुक्ति। जीडीएस के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष है। आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छुट दी गई है।

शैक्षणिक योग्यता

आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। ध्यान रहे मैट्रिक में गणित और अंग्रेजी विषय होना जरूरी है। इसके अलावा 10वीं तक स्थानीय भाषा पढ़ी हो। आवेदक को बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान और साइकल चलाना आना चाहिए।

चयन प्रक्रिया और फीस

इन पदों पर नियुक्ति मेरिट लिस्ट पर की जाएगी। मैट्रिक में मिले अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
अनारक्षित श्रेणी के लिए फीस- 100 रु.
महिला एवं आरक्षित श्रेणी के लिए फीस- शुन्य रु.

यह भी पढ़ें: Jharkhand CGL 2023: 2025 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें योग्यता और आवेदन की तिथि

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version