INDIAN NAVY SSC: इंडियन नेवी ने 2024 के लिए एसएससी के तहत अभ्यर्थियों को एक खास मौका दिया है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें। साथ ही अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर क्लिक कर सकते हैं।
कितने पदों पर होगी भर्ती ?
इंडियन नेवी एसएससी 2024 बैच के लिए कुल 224 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए अभी आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, लेकिन नोटिफिकेशन के हिसाब से अप्लाई करने की डेट 29 अप्रैल 2023 से लेकर 14 मई 2023 तक होगी। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 15 दिन का समय दिया गया है।
क्या चाहिए योग्यता?
जनवरी 2024 बैच के लिए अप्लाई कर रहे उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होना जरूरी है। अलग-अलग पदों जैसे लॉजिस्टिक्स , पायलट , नवल एयर ऑपरेशन ऑफिसर, ट्रैफिक कंट्रोल , जनरल सर्विस आदि पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई?
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या फिर यहां joinindiannavy.gov.in पर क्लिक कर सकते हैं। लिंक पर क्लिक करने के बाद वहां पर ज्वाइन एसएससी पर क्लिक करना है। इसके बाद उम्मीदवार को पूरा फॉर्म भरना है। फॉर्म भरने से पहले सभी सर्टिफिकेट तैयार रखें। आखिरी में फॉर्म को पूरा चेक करके उम्मीदवार उसे जमा कर दें। इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें Karnataka 2nd PUC Result: कर्नाटक बोर्ड ने जारी किए 12वीं के नतीजे, यहां चेक करें अपना रिजल्ट
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।