Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय सेनाओं में नेवी यानी नौसेना का अपना रूतबा है। उसकी अपनी एक अलग ही जिंदगी है। शहरों से दूर समुद्र में पहरा देना। अपने देश की खातिर कई दिनों तक जमीन पर नहीं आना। देश की रक्षा के लिए हमेशा चोकन्ने रहना। आप भी अगर ऐसा ख़्वाब देखते हैं तो फोरन आवेदन करें। भारतीय नौसेना ने INDIAN NAVY ने शॉर्ट सर्विस कमीशन यानी ( SSC)अफसर के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार एएसी एग्जीक्यूटिव ब्रांच, एजुकेशन ब्रांच और टेक्निकल ब्रांच के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन JOININDIANNAVY.GOV.IN पर 29 अप्रेल से स्टार्ट हो चुके हैं।
किस पद पर कितनी वैकेंसी हैं
इंडियन नेवी एसएसी की इस भर्ती में कुल 242 रिक्त पद भरे जायेंगे। इनमें से 150 पद एग्जीक्यूटिव ब्रांच के लिए हैं। इनमे से 12 वैकेंसी एजुकेशन ब्रांच में से हैं। इसमें कुल 80 वैकेंसी टेक्निकल ब्रांच के लिए हैं। सामान्य सेवा के लिए 50, एयर ट्रेफिक कंट्रोलर 10, नेवल एयर ऑपरेशंस ऑफिशर 20, पायलट 25, लॉजिस्टिक 30, नेवल आर्मामेंट- इंस्पेक्टर कैडर-15. एजुकेशन-12, इंजीनियरिंग ब्रांच 20, इलेक्ट्रिक ब्रांच 60 और कुल 242 पदों पर आवेदन भर्ती होगी। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मई है। उस पहले पहले आवेदन किए जा सकते हैं।
आवेदन करने से पहले ध्यान दें
इन पदों पर आवेदन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 प्रतिशत के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों पर चयन योग्यता के आधार पर ही किया जायेगा. आवेदन करने से पहले एक बार देख लें किस पद के लिए कितनी वैकेंसी हैं। किस पद के लिए आप योग्य हैं। आवेदन करने से पहले एक बार वेबसाइट पर जाकर जानकारी जरूर लें। सही जानकारी के लिए एक बार इंडियन नेवी की वेबसाईट जरूर देखें। उस पर सारी जानकारी मौजूद है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।