INDIA TOP LAW COLLEGES : वैसे तो आजकल बच्चों के पास विकल्प के तौर पर काफी सारे कोर्सस है, जिसमें वह अपना करियर आगे बना सकते है लेकिन लॉ यानी वकालत आजकल कुछ ज्यादा ही ट्रेडिंग कोर्सस में से एक है। लॉ कोर्स को हमारे देश में काफी अच्छा प्रोफेशन माना जाता है और आजकल हर चीज में वकील की उपस्थिती भी काफी अहम हो गई है। चाहे कोई नई कंपनी की शुरूआत हो , चाहे फिर परिवार में किसी के साथ कोई अनबन आदि हो, इन सबको सुलझाने के लिए वकील की जरूरत अब काफी अहम हो गई है। अब ऐसे में बात आती है कि बच्चा अगर लॉ की पढ़ाई करना.चाहे तो कौन -से कॉलेज से करें जहाँ से पूरी पढ़ाई करने के बाद उसे एक अच्छी नौकरी मिल जाए। आज हम आपको ऐसे ही कुछ टॉप कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें एडमिशन मिलने के बाद तुंरत ही नौकरी मिलने की गारंटी मिलती है।
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी , दिल्ली
यह यूनिवर्सिटी भारत की काफी जानी मानी यूनिवर्सिटीस में से एक है इसमें लॉ का पाँच साल का इंटीग्रटेड कोर्स होता है। छात्र को क्लैट की प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है उसके बाद ही उनका इस कॉलेज में दाखिल होता है। इस कॉलेज की 5 साल की फीस लगभग 7 से 8 लाख रुपए है।
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर
यह यूनिवर्सिटी भी काफी अच्छी है इसमें प्रवेश के लिए क्लैट परीक्षा में अच्छी रैंक लाने के बाद ही एडमिशन मिलता है। छात्रों की पढ़ाई पूरी होने के बाद यहीं से काफी कॉर्परेट कंपनियाँ हायरिंग के लिए आती है।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया , दिल्ली
जामिया कॉलेज में लॉ डिपार्टमेंट की काफी ज्यादा डिमांड है। इस कॉलेज में एडमिशन के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा को पास करना अनिवार्य है। इस कॉलेज से पढ़े छात्रों की काफी डिमांड होती है।
नेशनल अकादमी ऑफ लीगल स्टडीज एण्ड रिसर्च
यह कॉलेज लॉ के लिए काफी अच्छा माना जाता है इसमें ऐडमिशन के लिए छात्रों को 12 के बाद क्लैट की प्रवेश परीक्षा देना जरूरी है, उसमें अच्छी रैंक आने के बाद इस कॉलेज में एडमिशन मिलता है।
यह भी पढे़ : MP BOARD RESULT 2023 का परिणाम इस दिन होगा जारी , यहां से करें डाउनलोड
राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी , पटियाला
इस कॉलेज में छात्र को 5 साल की BBA LLB, BALLB आदि कोर्स उपलब्ध कराए जाते है यह यूनिवर्सिटी पंजाब की काफी जानी मानी यूनिवर्सिटीस में से एक है । इसमें दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य है। बाकी की जानकारी के लिए आप इन सबकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश परीक्षा , फीस आदि की जानकारी ले सकते है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।