Free Education in School: बच्चों को पढ़ने की इच्छा होनी चाहिए। कहते हैं अगर आपकी चाहत हो तो कोई ना कोई सहारा बन ही जाता है। चमकती सड़कों ने भले ही शहर की रंग को बदल दिया हो, लेकिन मानव सेवा में जुटा भाव आज भी जिंदा है। इसका जीता जागता प्रमाण अलवर शहर के पास चिकानी रोड पर स्थित लॉडर्स इंटरनेशनल स्कूल (Lauders International School) में देखने को मिलती है। एक तरफ प्राइवेट स्कूल की चमचमाती इमारत और दूसरी तरफ उनकी फीस हर किसी आम परिवार के बच्चों के लिए सहज नहीं होता। लेकिन इस सबके बीच इस स्कूल से आई एक अच्छी ख़बर ने देश और दुनिया की नजर को अपनी ओर आकर्षित किया है।
विद्यालय में पेन से लेकर ड्रेस तक और खाने से रहने तक की व्यवस्था फ्री
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो अलवर (Alwar) के लॉडर्स इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के लिए पेन से लेकर पेंसिल तक और खाने से लेकर रहने तक की व्यवस्था सब फ्री है। दावा किया जा रहा है कि विद्यालय प्रबंधन जिले के जरुरतमंद परिवार के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए वर्षों से प्रयासरत हैं। बताया जा रहा है कि इन दिनों इस स्कूल (School) में 150 बच्चे अध्ययनरत हैं। हालांकि अच्छी ख़बर यह है कि आने वाले नए सत्र में वर्ग की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है। लिहाजा ये संख्या अब 200 बच्चों तक जाने की उम्मीद है।
नए सत्र में 200 बच्चों को निशुल्क शिक्षा देगा विद्यालय
मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि लॉडर्स इंटरनेशनल स्कूल में वर्ग की व्यवस्था को बढ़ाने के लिए स्कूल प्रबंधक तेजी से कार्य कर रहा है। जिसका परिणाम नए सत्र में देखने को मिलेगा। जिले के गरीब परिवारों के बच्चों का दाखिला स्कूल में हो इसे विद्यालय प्रबंधन के द्वारा प्राथमिकता के साथ लिया जाता है। इसके अलावा विद्यालय प्रबंधन के हवाले से मीडिया में आई ख़बरों की मानें तो जो बच्चे अनाथ हैं उनको सबसे पहले स्कूल में नामांकन मिलता है। मिली जानकारी के अनुसार, समाज के जरूरत वाले प्रत्येक बच्चे को पढ़ाने का लक्ष्य लॉडर्स इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन का है। जानकारी के लिए बता दें कि स्कूल में एलकेजी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई कराई जाती है। इसके आगे की पढ़ाई यानी ग्रेजुएशन भी कराया जाएगा। इसको लेकर बताया गया है कि बच्चों कोलॉडर्स ग्रुप की यूनिवर्सिटी (Lauders Group University) के जरिए 12वीं के आगे की पढ़ाई कराई जाएगी।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।