IIT PATNA : पटना IIT ने नॉनस्टाफ टीचिंग के लिए निकाली 109 पदों पर भर्तियाँ , सैलरी होगी 9 हजार से ऊपर

IIT PATNA : IIT पटना ने अपने विश्व विद्यालय के लिए नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए अलग अलग पदों पर कुल 109 भर्तियाँ निकाली है. अगर आप भी इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इनकी ऑफिशियल वेबसाइट staffrect.iitp.ac.in पर जाकर सारी जानकारी पढ़ सकते है .

कब से करे आवेदन और क्या होगी फीस ?

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक अप्लाई करनी की प्रक्रिया 20 अप्रैल ,2023 से शुरु हो चुकी है . आवेदन की आखिरी तारीख 15 मई , 2023 है । सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1500रुपये , जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए 1000रुपये का फीस तय की गई है।

यह भी पढे़ JEE Main Answer Key April 2023: NTA ने जारी की दूसरे सेशन की आंसर-की, 21 अप्रैल तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

कैसै करे अप्लाई ?

अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को केवल 3-4 स्टेपस को फॉलो करना है ।
1) सबसे पहले उम्मीदवार को इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है या सीधा यहीं से क्लिक कर सकते है ।
Staffrect.iitp.ac.in
2) Recruitment Portal का पेज आने पर उम्मीदवार को अपना मोबाइल नबंर डालकर अपना रजिस्ट्रेशन करना है
3) इसके बाद उम्मीदवार बिना किसी रुकावट के अपना आवेदन पूरा कर सकता है ।

यह भी पढे़ Karnataka 2nd PUC Result: कर्नाटक बोर्ड ने जारी किए 12वीं के नतीजे, यहां चेक करें अपना रिजल्ट

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version