IIT ISM Campus Placement: आईआईटी के 1092 छात्रों की आई मौज, कैंपस प्लेसमेंट में मिला 56 लाख रुपये तक का सैलरी पैकेज

IIT ISM Campus Placement

IIT ISM Campus Placement: देश के किसी न किसी स्कूल या फिर कॉलेज में छात्रों की प्लेसमेंट का कार्य चलता ही रहता है। ऐसे में अगर आप भी किसी स्कूल या कॉलेज से जुड़े हुए हैं तो आपको बता दें कि आईआईटी आईएसएम धनबाद ने अपने छात्रों को एक बेहतरीन करियर देने के लिए कैंपस प्लेसमेंट चलाया था। बीते सोमवार को आईआईटी आईएसएम धनबाद में इसका लास्ट दिन था।

1092 छात्रों को मिला प्लेसमेंट

बीते सोमवार को आईआईटी आईएसएम धनबाद करियर विकास केंद्र के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि अब तक 1092 छात्रों का कई कंपनियों में प्लेसमेंट हो चुका है। बताया जा रहा है कि कंपनियों ने 1133 ऑफर इन्हें दिए और ये भी बताया जा रहा है कि कई छात्रों को नौकरी के दो से अधिक अवसर दिए गए।

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! TS Inter 2023 के रिजल्ट जारी, इस तरह चेक करें अपना परिणाम

234 छात्रों को मिला पीपीओ

वहीं, बताया जा रहा है कि अब तक 234 छात्रों को पीपीओ मिला है,जिसमें 199 छात्रों ने ऑफर को स्वीकार किया है। आंकड़ों के मुताबिक, भारत सरकार ने पांच, पीएसयू ने 34 और निजी कंपनियों ने 895 लोगों को नौकरी दी। बताया जा रहा है कि एक छात्र को औसत पे पैकेज 17 लाख रुपये का मिला है। वहीं, मैक्सिमम पे पैकेज 56 लाख रुपये का है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि साल 2024 के बैच के लिए 492 छात्रों को कई कंपनियों से इंटर्नशिप का ऑफर मिला है। यहां  पर आपको जानकर हैरानी होगी कि चुने हुए उम्मीदवारों को 15000 से लेकर 2 लाख तक का भत्ता मिलता है।

टूट गया 2022 का रिकॉर्ड

इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें साल 2023 के प्लेसमेंट ने साल 2022 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। साल 2022 में कुल 1089 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट मिला था। जानकारी के मुताबिक, 1072 छात्रों को ऑन कैंपस और 17 छात्रों को ऑफ कैंपस प्लेसमेंट मिली थी। ऐसे में इस बार छात्रों को मामूली बढ़त के साथ कैंपस प्लेसमेंट मिली है।

ये भी पढ़ें: SSC GD Result 2023: पैरामिलिट्री फोर्सेस की मार्क्स शीट जारी, यहां से करें डाउनलोड

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version