IIMT University: विश्वविद्यालय के छात्र विनय ने ऑल इंडिया इंटर जोन इंटर यूनिवर्सिटी ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी नार्थ जोन में तीसरा स्थान हासिल किया है।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय में भव्य स्वागत
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में आयोजित ऑल इंडिया इंटर जोन इंटर यूनिवर्सिटी ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल करने वाले विनय का आईआईएमटी विश्वविद्यालय में भव्य स्वागत किया गया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में बीटेक सीएसई के छात्र विनय को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने सम्मानित करते हुए उन्हें इसी प्रकार प्रदर्शन जारी रख देश और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने को प्रेरित किया। कुलाधिपति जी ने विश्वविद्यालय की स्पोर्ट्स ऑफिसर आंशी शर्मा, खेल विभाग के चेयरपर्सन डा0 संजीव कुमार और खेल विभाग को इस उपलब्धि के लिये बधाई दी।
उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिये गौरव
प्रति कुलाधिपति डा0 मयंक अग्रवाल ने कहा कि आईआईएमटी विश्वविद्यालय खेल और खिलाड़ियों को सदैव प्रोत्साहित करता रहा है। कुलपति डा0 दीपा शर्मा, कुलसचिव डा0 वीपी राकेश, निदेशक प्रशासन डा0 संदीप कुमार, वित्त नियंत्रक नीरज मित्तल ने विनय की इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय के लिये गौरव बताया।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।