IIMC: भारतीय जन संचार संस्थान जो भारत सरकार की भारतीय सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय दुवारा चलाया जाता है। इसकी स्थापना सन 1965 में हुई थी। इसका उदघाटन उस समय की सूचना एंव प्रसारण मंत्री रहीं श्रीमति इंदिरा गांधी जी ने किया था। उस समय इसका आकार बहुत ही छोटा था। इसमे युनेस्कों के दो परामर्शदाता भी शामिल थे। शुरू में इस संस्थान में केंद्रीय सूचना सेवा के अधिकारियों के लिए पाठयक्रम और लघु स्तर पर शोध अध्धयन किए। साल 1969 में अफ्रीकी एशियाई देशों के मध्यम स्तर के श्रमजीवी पत्रकारों के लिए विकासशील देशों के लिए पत्राकारिता में स्नातकोतर डिप्लोमा शुरू किया।
वर्तमान में यहां पत्रकारिता के लिए एक वर्षीय डिप्लोमा कराया जाता है। इस हिन्दी जर्नलिज्म, रेडियों और टीवी जर्नलिज्म के अलावा Advertising and Public Relations और PG Diploma specialisation में दाखिला दिया जाता है। इस जगह पर दाखिले लेने के लिए क्या जरूरी है। उसके बारे मे जान लीजिए।
ग्रेजुएशन होना जरूरी है
भारतीय जन संचार संस्थान केवल पीजी डिप्लोमा कराता है। यह संस्थान पीजी डिग्री नहीं देता है। उसके लिए हर साल संस्थान से फार्म निकलते हैं। इन फार्म को भरकर ऑनलाइन ऑफलाइन जमा करना होता है। उसके बाद एक कॉमन टेस्ट की डेट होती है। उस डेट पर आपको अपने एग्जाम सेंटर में जाकर एक टेस्ट देना होगा, जिसका रिजल्ट कुछ दिन बाद ऑनलाइन आता है। उस रिजल्ट में अगर आप पास होते हैं तो आपको साक्षात्कार के लिए संस्थान बुलाया जायेगा। उस साक्षात्कार के बाद अगर आपकी रेंक अच्छी होती है तो आपको दाखिला मिल जायेगा।
कैसे करें तैयारी?
भारतीय जन संचार संस्थान में दाखिले लेने के लिए सबसे पहले आपको तय करना होगा कि आप किस भाषा में पत्रकारिता करना चाहते हैं। उसी भाषा पर आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए। आपको करेंट के मुद्दों की समझ होनी चाहिए। देश विदेश की घटनाओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इस टेस्ट में क्योंकि सब्जेक्टिव और ऑब्जेकिटव दोनों ही तरह के सवाल आते हैं। इसकी तैयारी के लिए आपको किसी भी अखबार को रोज पढ़ना होगा । जर्नल नॉलिज सही करनी होगी। अखबारों और न्यूज चैनल के बारे में जानकारी रखनी होगी। देश विदेश के सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों को अच्छे से समझना होगा।
भारतीय जन संचार संस्थान कहां पर हैं?
भारत में भारतीय जन संचार संस्थान कुछ ही जगह पर है। इसमें दिल्ली अरूणा आसफ अली रोड़ पर मौजदू है। दूसरा संस्थान आइजॉल में है। इसके अलावा आप महाराष्ट्र के अमरावती से भी दाखिला ले सकते हैं। ढेंनकनाल, जम्मू ,कोट्टायम केरल में आप कहीं भी दाखिला ले सकते हैं। सब जगह दाखिले के लिए लेकिन एक ही प्रक्रिया से गुजरना होगा।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।