IGNOU UNIVERSITY : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी Indira Gandhi National Open University में जुलाई 2023 सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार इग्नू सूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई करना चाहते है , वह इनकी आधिकारिक साइट http://www.ignou.ac.in/ पर जाकर एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर सकते है। इग्नू में एडमिशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाती है। इग्नू में उम्मीदवार डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम और ऑनलाइन प्रोग्राम के तहत अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते है। इग्नू में आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून , 2023 तय की गई है। इग्नू यूनिवर्सिटी को डिस्टेंस लर्निंग के लिए काफी अच्छी यूनिवर्सिटी माना जाता है। इस यूनिवर्सिटी में हर साल लाखों लोग अपना एडमिशन कराते हैं।
इसे भी पढ़ेंःLucknow University में ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट कर सकेंगे P.hd, जानें कब से शुरू होंगे एडमिशन
कौन-कौन से कोर्स कराता है इग्नू
इग्नू ग्रेजुऐशन से लेकर पोस्ट ग्रेजुऐशन , डिप्लोमा कोर्सेस और सटिफ्रिकेट कोर्सेस की सुविधा भी अभ्यर्थी को उपलब्ध कराता है। उम्मीदवार अपनी पसंद के हिसाब से जिस भी कोर्स में एडमिशन कराना चाहते है , उस कोर्स के लिए जो भी योग्यता है, उसे जाननें के बाद ही किसी भी कोर्स में अप्लाई करें।
कैसें भरें आवेदन फॉर्म
जे भई उम्मीदवार इग्नू जुलाई 2023 सेशने के लिए अप्लाई करना चाहता है , उसे सबसे पहले इनकी आधिकारिक साइट पर जाना होगा या यहां पर दिए गए लिंक http://www.ignou.ac.in/ पर भी सीधा क्लिक कर सकते है।
लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को अपना यूसर आईडी बनाना होगा ।
यूसर आईडी बनने के बाद उम्मीदवार अपनी पसंद के कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।
आवेदम फॉर्म में जरूरत अनुसार सभी डॉक्यूमेंटस अपलोड करने के बाद आखिरी में उम्मीदवार को फॉर्म का भुगतान देना है और फॉर्म को सबमिट करना है।
इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।