Architect: आज के समय में आपने बहुत ही अच्छे – अच्छे घरों को बने हुए देखा होगा। यह घर इतने खूबसूरत कैसे दिखाई देते हैं क्या आपको पता है। शायद इसका जवाब होगा नहीं। ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि इस तरह के घर की डिजाइन कौन करता है। इसके साथ ही घर की डिजाइन करने वाले की सैलरी कितनी होती है। आपको बता दें कि इस तरह के घर का निर्माण एक आर्किटेक्ट करता है। इसके लिए भी एक तरह की पढाई करनी होती है।
आर्किटेक्ट क्या होता है ?
एक आर्किटेक्ट इमारतों को डिजाइन देता है। इसके द्वारा ही कम जगह और कम खर्च में भी इमरतों को खूबसूरती मिल जाती है। एक आर्किटेक्ट बनने के लिए कई तरह की योग्यता का होना बहुत जरुरी है। इसमें आपको डिजाइनिंग, मैनेजमेंट, सुपरविजन, आदि चीजों के बारे में अच्छे तरह से जानकारी होना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः NAAC Grading: DAV बनारस बना दूसरी बार नैक A+ ग्रेड पाने वाला यूपी का पहला कॉलेज, इन सुविधाओं में रहा सबसे आगे
आर्किटेक्ट बनने के लिए यह होनी चाहिए पात्रता
आर्किटेक्ट बनने के लिए छात्र के पास में B. Arch Course किया हुआ होना चाहिए। यह पांच साल का कोर्स होता है। इस कोर्स को विद्यार्थी 12विन के बाद कर सकते हैं। वहीं छात्र को 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत तक नंबर आना जरुरी है। B.Arch में एडमिशन के लिए पहले इंट्रेंस एक्जाम को पास करना पड़ता है।उसके बाद ही इसमें दाखिला ले सकते हैं। इसमें दाखिला मेरिट के आधार पर होता है। आज के समय में इस सेक्टर में काम करने वाले छात्र अच्छा पैसा कमा रहें हैं।
इसे भी पढ़ेंःJMI Recruitment 2023: जामिया विश्वविद्यालय ने निकाली नॉन टीचिंग की बंपर वेकैंसी, जानें कब तक करें आवेदन
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।