ऐसा अक्सर देखा जाता है कि परीक्षा से पहले बच्चा चाहे कितना कुछ भी पढ़े लेकिन परीक्षा के दौरान उसे वे चीजें आसानी से याद ही नहीं आती। फिर चाहे उसने कितने ही फोकस के साथ पढाई क्यों नहीं की हो। ऐसी परेशानी न केवल छोटे बच्चों को बल्कि बड़े लोगों के साथ भी होती है। अगर आप को भी इस तरह की समस्या को फेस करना पड़ता है तो कुछ चीजों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।
आसान तरीकों से चीजों को समझें
जब भी आप कुछ नया याद करते हैं या फिर कुछ नया सीखते हैं तो उसे आसान तरीकों से समझने की कोशिश करें। जरूरी नहीं है कि सीधा कठिन तरीके से ही चीजों को समझा जा सके. यदि आप कोई पाठ पढ़ रहे हैं, लेकिन आप को वह समझ नहीं आ रहा तो आप उसे एक बार और पढ़ें। यदि फिर भी समझ नहीं आ रहा तो उसे वीडियो के माध्यम से देखें क्योंकि देखी गई चीजें हमें काफी लंबे समय तक याद रहती हैं।
पढ़ें और साथ में रिवीजन करें
जब भी आप कोई चीज याद करते हैं तो याद हो जाने के बाद उसके नोट्स बनाएं और बार–बार रिवीजन करें। अपने से किसी छोटे के सामने उसे बोलें इससे आपकी याद की हुई चीजों की रिवीजन हो जाएगी और आप जल्दी से उसे भूलेंगे भी नहीं।
अपना ध्यान न भटकाएं
जब भी आप कोई काम कर रहें तो आपका सारा ध्यान वहीं पर होना जरूरी है। ऐसा नहीं की आप यहां बुक ओपन करके बैठे हैं और आपका ध्यान कहीं ओर है। भले ही आप कम समय के लिए पढ़े , लेकिन जो भी पढ़े वह आपको अच्छे से समझ में आना चाहिए।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।