ICG Assistant Commandant Result: आईसीजी ने घोषित किया असिस्टेंट कमांडेंट का परिणाम, यहां चेक करें अपना स्कोर

ICG Assistant Commandant

ICG Assistant Commandant

ICG Assistant Commandant Result: भारतीय तट रक्षक (Indian Coast Guard) द्वारा असिस्टेंट कमांडेंट CGCAT – 01/2024 के लिए करवाई गई परीक्षा के परिणाम का इंतजार अब खत्म हो चुका है। ICG ने असिस्टेंट कमांडेंट CGCAT – 01/2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी भारतीय तट रक्षक (ICG) की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ICG द्वारा करवाई गई इस परीक्षा के जरिए कुल 71 पदों को भरा जाएगा। इन खाली पदों में 40 पद जनरल ड्यूटी (JD) के, 10 सीपीएल (SSA) के लिए, 6 टेक (Engineering) के लिए हैं, 14 रिक्तियां टेक (Electrical) के लिए हैं और 1 पद विधि अधिकारी के हैं। इन सभी पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परिणाम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप ICG की ओर से जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं। परीक्षा CBT मोड में हुआ था। वहीं, स्क्रीनिंग टेस्ट MCQ पैटर्न पर हुआ था।

ऐसे चेक करें परिणाम

अपना परिणाम चेक करने के लिए पहले ICG की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं। इसके बाद यहां CGCAT 01/2024 batch Result के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको लॉगिन डिटेल्स डालनी होगी। इसके बाद इसे सबमिट कर दें। थोड़ी देर में रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। अब इसे यहां से डाउनलोड करें या प्रिंट आपकी मर्जी। (परिणाम चेक करने लिए इस लिंक पर क्लिक करें).

पांच चरणों में होगी चयन प्रक्रिया

असिस्टेंट कमांडेंट के पद के लिए करवाई जा रही ये चयन प्रक्रिया 5 चरणो में संपन्न होगी। जिसमें CBT परीक्षा, दूसरा प्रारंभिक परीक्षा, फाइनल सिलेक्शन बोर्ड, मेडिकल परीक्षा आदि शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी भारतीय तट रक्षक (Indian Coast Guard) की ओर से पूर्व में जारी अधिसूचना को चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Indian Railway: टिकट बुकिंग में छात्रों को मिलती है कई प्रकार की छूट, यहां जानिए कितने Concession के हकदार हैं आप ?

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version