ICAI: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए के पाठ्यक्रमों में कई बदलाव किए हैं। इन बदलावों के तहत तीन साल की आर्टिकलशिप अब दो वर्षों के लिए तय की गई है। पहले ये आर्टिकलशिप 3 वर्षों के लिए होती थी। जोकि फाइनल परीक्षा से पहले की अवधि में होती थी। अबसे ये सिर्फ 2 साल के लिए होगी।
यह भी पढ़ें:PhD एडमिशन के नियमों में बड़ा बदलाव, जानें प्रवेश के लिए अब क्या है जरूरी
इंटरनैशनल शिक्षा मानकों को बनाया आधार
आईसीएआई के अध्यक्ष अनिकेत सुनील तलाती ने बताया कि शिक्षा और प्रशिक्षण में बदलाव के लिए प्रस्ताव मिले थे। जिसपर विचार करने के बाद टेक्नोलॉजी मॉड्यूल के साथ इंटरनेशनल शिक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत इन नयी योजनाओं को तैयार किया गया है।
नई योजना के अनुसार इंटरमीडिएट और फाइनल लेवल पर हरएक विषय में 30 नंबरों के लिए केस आधारित ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के माध्यम से आंकलन किया जाएगा। केस स्टडी पेपर के तहत छात्रों का हाई लेवल स्किल टेस्ट और प्रोफेशनल एलिजिबिलिटी के आधार पर मुल्यांकन किया जाएगा।
कोर्स की जानकारी
फाउंडेशन कोर्स
इंटरमीडिएट कोर्स
फाइनल कोर्स
नए सत्र में इस तारीख से पंजीकरण शुरू
नई योजना के अनुसार फाउंडेशन कोर्स में एडममिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 अगस्त 2023 से शुरू की जाएगी।
वहीं इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स में एडमिशन के लिए पंजीकरण 1 जुलाई 2023 से शुरू किए जाएंगे।
नई शिक्षा नीति के तहत इस सत्र से इन्हें लागू कर दिया जाएगा। जिसमें फाउंडेशन की परीक्षा जून 2024 में आयोजित की जाएगी। और इंटमीडिएट, फाइनल परिक्षाओं का आयोजन मई 2024 में किया जाएगा। पुरानी योजना के तहत आखिरी फाउंडेशन परीक्षा दिसंबर 2023 में और इंटरमीडिएट अथवा फाइनल परीक्षा नवंबर 2023 में होगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।