HSSC TGT Exam Answer Key released: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन HCCS की तरफ से TGT की आंसर शीट जारी कर दी गई है। इस एग्जाम में बैठने वाले सभी आवेदक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc. gov. in पर जाकर सब्जेक्ट वाइज आंसर शीट जांच लें। बता दें हरियाणा टीजीटी टीचर भर्ती की आंस-की के आधार पर रिजल्ट वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
आपत्ति दर्ज करा सकते हैं आवेदक
बता दें हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की टीजीटी एग्जाम की आंसर-की के आधार पर आवेदक को किसी भी प्रकार के जांच में संदेह होने पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया है। आवेदक 8-10 मई 2023 तक अपनी आपत्ति शाम 5 बजे तक दर्ज करा सकते हैं। इस समय सीमा के बाद किसी प्रकार की आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदकों को सलाह है कि वे पद का नाम, परीक्षा तिथि, पेपर टेस्ट कोड,सेट, प्रश्न संख्या और आपत्ति का प्रकार ( जिस पर आपत्ति उठाई गई है) इस फॉर्मेशन में दर्ज कराएं। अन्यथा आपत्ति पर विचार नही किया जाएगा। बता दें कमीशन की वेबसाइट पर हिंदी, गणित, विज्ञान, संस्कृत, गृह विज्ञान, शारीरिक शिक्षा ,संगीत तथा उर्दू विषयों के लिए HSSC TGT आंसर शीट जारी की गई है।
इसे भी पढ़ेंः UPSC Success Story: बस सेल्फ स्टडी और ढिबरी की रोशनी का था सहारा, बिहार के अंशुमन ने ऐसे पूरा किया अपना सपना
23 फरवरी से शुरू हुए थे आवेदन
बता दें HSSC TGT Recruitment 2023 की एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी 2023 से 20 मार्च 2023 तक शुरू हुई थी । इस भर्ती की परीक्षा का आयोजन 22 अप्रैल से हुई थी। जिसकी आंसर-की जारी की गई है।
ऐसे चेक करें HSSC TGT Answer Key
- आंसर-की के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर Answer Key लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद HSSC TGT Teacher Answer Key का विकल्प एक्टिवेट हो जाएगा।
- अब Check Answer Key पर क्लिक करें।
- आंसर-की देखने के बाद Objection का ऑप्शन देख सकते हैं।
- अब आवेदक आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।