How To Start Business: क्या आप भी बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं ? तो ये खबर आपके लिए ही है। आज की भाग दौड़ भरी इस दुनिया में कई लोग नौकरी से तंग आकर बिजनेस शुरू करने की सोचते हैं। लेकिन फिर ये सोचकर निराश हो जाते हैं कि बिजनेस शुरू कैसे करें ? क्योंकि न तो उन्हें इसका अनुभव होता है और न ही समझ। अगर आप भी इसी बात से निराश हैं तो इस खबर को जरूर पढ़िएगा। आज हम आपको बताएंगे कि व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा ? इसकी रणनीति क्या होगी और सबसे बड़ी बता बिजनेस के लिए लोन कैसे मिलेगा ? तो आइए जानते हैं कैसे आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
व्यवसायी बनने का विचार
बिजनेस शुरू करने से पहले आपको एक आइडिया चाहिए होगा। जी हां आपके बिजनेस का आइडिया। वर्किंग टाइम, वर्क प्रोफाइल, लाइफस्टाइल, पब्लिक डीलिंग, निवेश का समय आदि से जुड़ें नौकरीपेशा कर्मचारी और व्यवसाय करने वाले के बीच बहुत बड़ा अंतर है। व्यवसायिक बनने से पहले दो बार सोचें। जिस प्रकार का व्यवसाय आप शुरू करना चाहते हैं, बाजार में इसकी मांग, व्यवसाय का आकार, निवेश की आवश्यकता और वार्षिक बजट कुछ ऐसे कारक हैं, जिन पर आपको अवश्य विचार करना चाहिए। यदि आपके पास इन सभी सवालों के जवाब हैं, तो आप आगे बढ़ सकते हैं।
अपने कौशल के अनुसार व्यवसाय चुनें
बिजनेस करना आसान नहीं है। आपको इसके बार में सोच समझकर फैसला लेना होगा। एक नया बिजनेस शुरू करने के लिए कौशल/ स्किल तैयार करने की आवश्यकता होती है जो किसी बिजनेस की आवश्यकताओं से मिलता हो। लोगों को उस व्यवसाय को शुरू या उसमें निवेश करना चाहिए जो कहीं न कहीं उनके कौशल से जुड़ा है। हर कोई किसी न किसी काम में अच्छा होता है, बस ज़रूरत है प्रतिभा को ढूढ़ने और उसे बेहतर बनाने की। व्यवसायिक बनने की योजना बनाने से पहले अपने आप को बेहतर तरीके से जानें, अपनी खूबियों और खामियों का विश्लेषण करें। क्योंकि आप एक नए क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। बिना अनुभव के ये जोखिम भरा हो सकता है।
व्यवसाय और बाजार का विश्लेषण
किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए व्यवसाय और बाजार का विश्लेषण करना बेहद जरूरी है। बिना रिसर्च और मार्केट विश्लेषण के आप ये सुनिश्चित नहीं कर पाएंगे कि आपका बिजनेस कितना चलेगा। पहले बाजार में उन लोगों को पता लगाएं तो आप जैसा बिजनेस कर रहे होंगे। इसके बाद उनकी शैली को ढूंढें और जानें। अपने बिजनेस से जुड़े प्रोडक्ट, कच्चे माल, मशीनरी, उपकरण, आदि की मांग को पूरा करने के लिए सप्लायर को जानें। बाजार में पहले से ही बेचे गए प्रोडक्ट के खर्च और कीमतों को ट्रैक करें और देखें कि लोगों को अंत में लाभ कितना हो रहा है।
बिजनेस का खर्चा जरूरी जानें
आपको यह तय करने की आवश्यकता है कि बिजनेस शुरू करने में आपका कितना खर्च आएगा। अगला सवाल आपको खुद से पूछने की ज़रूरत है कि ‘क्या आपके पास अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए उचित फंड है या आपको बैंक से लोन लेने की आवश्यकता होगी’ ? यदि आपको और पैसों की आवश्यकता है तो आपको उसके लिए बिजनेस लोन लेना होगा। जो सबसे सुरक्षित विकल्प है। आपने देखा भी होगा फंड की कभी के चलते कई स्टार्टअप स्थापित होने में विफल हो जाते हैं।
तैयार करें बिजनेस की रणनीति
बिजनेस के लिए बिजनेस प्लान होना बहुत जरूरी है। जिसमें आपके व्यवसाय से जुड़ी सभी जानकारी शामिल होनी चाहिए। यह मूल रूप से आपके बिजनेस और इसकी ग्रोथ में मदद करने के लिए एक रोड मैप है। बिजनेस प्लान आपके लाभ का परीक्षण करने और आपकी आर्थिक आवश्यकताओं को समझने में भी आपनी मदद करेगा। वहीं, अगर आप बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते हैं तो बैंक के सामने अपना प्लान सही तरह से पेश करें, ताकि आसानी से आपको लोन मिल सके।
अगले कदम
बिजनेस के लिए आपको एक लोकेशन भी चाहिए होगी, जो आपके बिजनेस के अनुसार हो। इसलिए जब आप ठान लें की बिजनेस शुरू करना है तो उसके लिए एक लोकेशन भी तय करें। उसके बाद अपने बिजनेस का नाम तय करने, उसे रजिस्टर्ड करने, कंपनी के नाम पर करंट अकाउंट खोलने, एक पैन और GST नंबर प्राप्त करने, अकाउंट सिस्टम चुनने, कंपनी की वेबसाइट बनाने, उसका सोशल मीडिया अकाउंट बनाने जैसे कामों को पूरा करें। ये कदम आपके बिजनेस को बेहतर तरीके से व्यवस्थित करने में आपकी मदद करेंगे, जिससे आपके व्यवसाय की ग्रोथ भी होगी।
सही स्टाफ का चुनाव करें
शुरूआत में बिजनेस चलाने के लिए आपको स्टाफ की आवश्यक पड़ेगी। इसलिए बेहतर कौशलता, प्रॉडक्टिविटी और लाभ के लिए अनुभवी और कुशल लोगों को ही काम पर रखें। अपने बिजनेस के आकार के अनुसार आप अपने स्टाफ की भर्ती करें। एक साथ ज्यादा स्टाफ भर्ती न करें। धीरे-धीरे कदम आगे बढ़ाएं और जैसे-जैसे ग्रोथ हो तो बाद में काम के हिसाब से और स्टाफ भर्ती करें।
प्रमोशन के जरिए बिजनेस को आगे बढ़ाएं
अपने बिजनेस का एक लोगो बनाएं, जो ग्राहकों को आसानी से पहचानने में मदद कर सके। लोगों को अपने बिजनेस के बारे में बताएं ताकि वे आपके पास सामान या सेवाएं खरीदने के लिए आ सकें। अपने बिजनेस के विस्तार के लिए कंपनी की एक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अकाउंट जरूर बनाएं। आज से दौर में ये बहेद जरूरी है। इसके अलावा बिजनेस के शुरुआती महीनों में उसका विज्ञापन जरूर छपवाएं और अपने ब्रांड को प्रमोट करें।
धैर्य रखें और आगे बढ़ते रहें
हो सकता है की बिजनेस की शुरुआत में आपको नुकसान हो या आप अपनी सेवाएं या सामान अच्छे से नहीं बेच पाएं। ऐसे में धैर्य बनाए रखें और आगे बढ़ते रहें। शुरुआती समय में लाभ पर नहीं सामान की बिक्री पर ज्यादा ध्यान दें। ऐसा नहीं होता की आपने आज बिजनेस शुरू किया और कल आप मालामाल हो जाएं। ऐसे में काम पर ध्यान दें और कड़ी मेहनत करते रहें। आपकी मेहनत का परिणाम आपको जरूर मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Fuel Station In Space: अब अंतरिक्ष में भी खुलेगा ‘पेट्रोल पंप’…जानें क्यों पड़ी इसकी जरूरत