Fake University/College: कैसे चेक करें यूनिवर्सिटी/कॉलेज फेक है या नहीं ? जान लें ये बातें नहीं तो कबाड़ हो जाएगी डिग्री

How To Check Fake University/College

How To Check Fake University/College

How To Check Fake University/College: आज के समय में हर अभिभावक चाहते हैं कि उनका बच्चा अच्छे शिक्षण संस्थान में पढ़े। कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते समय छात्रों और अभिभावक के सामने एक बड़ी चुनौती होती है, वो है किसी फेक कॉलेज या यूनिवर्सिटी का पता करना। हर अभिभावक चाहते हैं की उनका बच्चा अच्छे संस्थान में जाए, ताकि उन्हें कोई दिक्कत न आए। कई छात्रों के साथ पहले ऐसा हो चुका है कि वे एडिशन लेने के बाद पढ़ाई भी पूरी कर लेते हैं और बाद में पता चलता है कि यूनिवर्सिटी/कॉलेज को UGC या AICTE से मान्यता प्राप्त नहीं है। जिसके चलते उनकी डिग्री भी अमान्य हो जाती है। अगर आपके सामने भी एडमिशन लेने से पहले ये समस्या खड़ी है या आप कहीं एडमिशन लेने की सोच रहे हैं, तो घबराई मत। आपको बस इन पांच बातों का ध्यान रखना होगा, नहीं तो आपको पछताना पड़ सकता है।

college/university की वेबसाइट चेक करें

-किसी भी college/university के बारे में जानने के लिए सबसे पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करें। आपको यहां कई सारी जानकारी मिल सकती है। जैसे वेबसाइट पर कॉलेज या यूनिवर्सिटी का लोगो, कॉन्टैक्ट नंबर या ईमेल एड्रेस चेक करें। इसके अलावा वेबसाइट का HTTPS चेक करना न भूलें। अगर ये सेफ और सिक्योर है, तो आप आगे बढ़ सकते हैं।

UGC-AICTE पर चेक करें मान्यता

दूसरा काम आप कॉलेज/यूनिवर्सिटी की मान्यता चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूजीसी और AICTE की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आपको इसकी जानकारी मिलेगी। यूजीसी और AICTE की वेबसाइट मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटियों की लिस्ट आपलोड होती है, जहां से आप अपने कॉलेज/यूनिवर्सिटी की जानकारी हासिल कर सकते हैं। आपको सर्च में कॉलेज/यूनिवर्सिटी का नाम डालना होगा और सारी जानकारी आपके पास आ जाएगी।

NAAC Certificate करें चेक

वेबसाइट और मान्यता के अलावा आप कॉलेज/यूनिवर्सिटी का NAAC Certificate भी चेक कर सकते हैं। एक्रीडेडेशन क्वॉलिटी आश्वासन की एक प्रक्रिया है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि शिक्षा, ट्रेनिंग, रिसर्च प्रोग्राम आवश्यक मानकों पर कितना खरा है। एक्रीडेशन किसी बाहरी संस्था जैसे कि हायर एजुकेशन काउंसिल द्वारा या इंस्टीट्यूशनल अथॉरिटी द्वारा इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर होता है। यह एक वालेंटरी प्रोसेस है। इसका पालन करना कोई बाध्यता नहीं है। लेकिन यदि एग्रीडेशन है तो उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी पर शक की गुंजाइश नहीं बचती।

रैंकिंग पर भी दें ध्यान

इन सभी चीजों के अलावा आप कॉलेज/यूनिवर्सिटी की रैंकिंग पर भी ध्यान दें। यूं तो छात्र अक्सर इस पर ध्यान देते हैं, लेकिन कभी कभार अभिभावक कॉलेज/यूनिवर्सिटी की रैंकिंग चेक करना भूल जाते हैं। ऐसे में ये गलती न करें। कॉलेज/यूनिवर्सिटी की रैकिंग भी काफी मायने रखती है। एक अच्छी रैंकिंग वाली कॉलेज/यूनिवर्सिटी आपके हायर एजुकेशन के लिए अच्छा विकल्प हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Medicine expire Date: आज एक्सपायर हुई दवाई अगर कल खा ली तो क्या होगा ?

Exit mobile version