CBSE Class 10th, 12th Results 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं और 12वीं के लाखों छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। इसके लिए छात्रों को थोड़ा इंतजार और करना होगा। क्योंकि CBSE ये परिणाम मई में घोषित करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मई के पहले या दूसरे हफ्ते में रिजल्ट जारी हो सकता है। हालांकि, रिजल्ट को लेकर बोर्ड की ओर से अभी तक कोई तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन, उम्मीद यही जताई जा रही है की मई में परिणाम जारी हो सकता है। सूत्रों की मानें तो बोर्ड जल्द अपनी आधिकारिक वेबसाइट और ट्विटर हैंडल के माध्यम से रिजल्ट डेट की घोषणा कर सकता है।
Umang App पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
Umang App से सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट umang.gov.in पर जाएं। इसके बाद यहां पर अपना एकाउंट बनाएं और मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें। अब लॉगिन करें और CBSE क्लास 10, 12 की मार्कशीट वाली टैब पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी जरूरी जानकारी डालें और सबमिट कर दें। इतना करते ही आपकी CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं की मार्कशीट फोन पर दिख जाएगी। अब इसे डाउनलोड करें या प्रिंट आपकी मर्जी।
यहां भी चेक कर सकते हैं परिणाम
-cbseresults.nic.in
-cbse.nic.in – cbse.gov.in
-digilocker.gov.in
-results.gov.in
-DigiLocker
-UMANG
SMS के जरिए भी देखें रिजल्ट
छात्र SMS के जरिए भी अपना बोर्ड रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन के मैजेज इनबॉक्स में जाएं। यहां पर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर लिखें और इसे 7738299899 पर भेज दें। जैसे दसवीं के लिए CBSE10 फिर स्कूल नंबर और सेंटर नंबर और ऊपर दिये नंबर पर भेज दें। थोड़ी देर में आपका रिजल्ट आपके फोन पर होगा।
बता दें कि CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा इसी साल 14 फरवरी से शुरू थी। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 21 मार्च को खत्म हुईं, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 5 अप्रैल तक चली थीं। इस साल करीब 38 लाख छात्रों ने CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। उम्मीद है की जल्द इन छात्रों का इंतजार खत्म होगा और बोर्ड रिजल्ट जारी कर देगा।
ये भी पढ़ें: Indian Railway: टिकट बुकिंग में छात्रों को मिलती है कई प्रकार की छूट, यहां जानिए कितने Concession के हकदार हैं आप ?
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।