Himachal NTT Jobs: हिमाचल प्रदेश में जल्द ही 4700 नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग (NTT)टीचर्स की सरकारी स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इसके लिए नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजूकेशन (NCTE) की तरफ से ब्रिज कोर्स करने की मंजूरी देने की सशर्त छूट की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भी इस शर्त पर सहमति जता दी है।
शिक्षामंत्री ने मांगी दिल्ली से छूट
राज्य के सरकारी स्कूलों में एनटीटी टीचरों की भारी कमी को देखते हुए हिमाचल के शिक्षामंत्री रोहित ठाकु़र मंगलवार 9 मई 2023 को दिल्ली के केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय पहुंचे। जहां उन्होंने मंत्रालय तथा नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजूकेशन (NCTE)के सचिवों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने इस दौरान अलग-अलग दौर की कई बैठकें कर अधिकारियों के सामने हिमा़चल प्रदेश का पक्ष रखा। जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसे कई अभ्यर्थी हैं जिन्होंने एनटीटी कोर्स जिन संस्थानों से किए उनकी मान्यताएं या तो बाद में सरकार द्वारा रद्द कर दी गईं अथवा उनके कोर्स मान्यता प्राप्त संस्थान से नहीं हुए हैं।
इसे भी पढ़ेंःUPSC CSE Prelims Admit Card 2023: सिविल सेवा प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, 28 मई को परीक्षा का आयोजन
केंद्र ने दी सशर्त अनुमति
राज्य की एनटीटी कोर्स की मान्यता की इस मांग पर कल केंद्र ने हिमाचल को सशर्त भर्तियां करने की अनुमति दे दी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजूकेशन ने कहा है कि जिन अभ्यर्थियों ने एक वर्षीय नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किया है। वही स्कूल टीचर की भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इसके साथ जिन अभ्यर्थियों के कोर्स मान्यता प्राप्त संस्थान से नहीं हुए हैं। उन्हें नियुक्ति के एक साल के अंदर उन्हें 6 माह का एक ब्रिज कोर्स पास करना होगा।
बैठक के बाद शिक्षामंत्री बोले
कल मंगलवार दिल्ली में बैठक के बाद शिक्षामंत्री रोहित ठाकुर ने मीडिया को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य शिक्षा विभाग इस मामले का एक पूरा प्रस्ताव मंत्रिमंडल में प्रस्तुत करेगा। इसके बाद केंद्र से आधिकारिक अनुमति मिल जाने के बाद आगामी कार्रवाईयों को पूरा किया जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।