Heart Attack: देश में अचानक से हार्ट अटैक के मामले बढ़ने लगे हैं। जिसके कारण हर उम्र के लोगों की मौत हो रही है। सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि, किस तरह से लोग चलते-फिरत अटैक का शिकार हो रहे हैं और मर जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के बरेली जिले से आया है। जिसने काफी तहलका मचा दिया है। बरेली में 23 साल का टीचर प्रार्थन के दौरान अचानक से गिर पड़ा और उसकी मौत हो गईै। इस मौत ने सभी को चौंका दिया है।
Also Read- Team Leader: बेस्ट टीम लीडर बनने के लिए आज ही आजमाएं ये आसान टिप्स, बन जाएंगे सबके फेवरेट
प्रार्थना के दौरान शिक्षक की हुई मौत
मृतक का नाम गोविंद देवल बताया जा रहा है। गोविंद देवल परिवार में सबसे छोटे थे और उनकी कुछ ही दिनों में शादी भी होने वाली थी। लेकिन किस्मत को कुछ ही और मंजूर था। जिसके कारण गोविंद देवल के परिवार की खुशियां कभी न खत्म होने वाले गम में बदल गई। खबरों की मानें तो जब गोविंद देवल अचानक से बेहोश हुए तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद उन्हें मृतक घोषित कर दिया गया। गोविंद की अचानक हुई मौत ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है।
घर में मचा कोहराम
आपको बता दें, कोरोना के बाद से हार्ट अटैक के मामले काफी बढ़ने लगे हैं। अभी कुछ दिन पहले डीजे पर डांस करते हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई थी तो वहीं, गली में चलते-चलते एक युवक की भी मौत हो गई थी। जिसका सीसीटीवी वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।