HARYANA BOARD RESULT 2023 : कक्षा 12वीं का परिणाम हुआ जारी , छोरी ने तोड़ा रिकॉर्ड

HARYANA BOARD  RESULT 2023 : हरियाणा बोर्ड स्कूल ऑफ ऐजुकेशन  HBSE 15 मई 2023 यानी आज कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए है। जो भी छात्र इस बार हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे , वह जल्द से अपना परिणाम इनकी आधिकारिक साइट bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकते है । छात्रों को अपने परिणाम का काफी बेसब्री से इंतजार था जो अब जाकर खत्म हो चुका है। इस बार भिवानी की नैंसी ने 500 में से 498 अंक लाकर पूरे हरियाणा में टॉप किया है। नैंसी नव भारत सीनियर सेकेंण्डरी की छात्रा है।

कब हुई थी परीक्षा

 इस बार हरियाणा बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी , 2023 से लेकर 28 मार्च , 2023 तक आयोजित की गई थी।

यह भी पढ़ें : CISCE ISC, ICSE Result 2023 LIVE: ICSE और ISC का रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखें रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

कितने अभ्यर्थी शामिल हुए थे

इस बार हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में कुल 5,59,738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें 2,63,409 लड़कियां और 2,96,329 लड़के शामिल थे। इन सभी छात्रों को अपने नतीजों  का काफी समय से इंतजार है , जजो आज शायद खत्म होने की संभावना है।

कैसे करें परिणाम चेक

जो भी अभ्यर्थी अपना परिणाम देखना चाहते है , वह हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते है या फिर यहां पर दिए गए लिंक  bseh.org.in  पर भी सीधा क्लिक कर सकते है ।

 क्लिक करने के बाद छात्र 12वीं के परिणाम के लिंक दिया होगा , एक्टिवेट होने के बाद छात्र उस लिंक पर क्लिक करेंगे ।

उसके बाद छात्र अपना बोर्ड का रोल नंबर , स्कूल कोड आदि डालकर लॉग-इन करेंगे ।

फिर छात्र बिना किसी रूकावट के अपने नतीजे देख सकते है।   

ये भी पढ़ेंःLucknow University में ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट कर सकेंगे P.hd, जानें कब से शुरू होंगे एडमिशन

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version