GUJCET Counselling 2023: अगर आपका ताल्लुक गुजरात से हैं या फिर आपने गुजरात की कॉमन एट्रेंस टेस्ट 2023 में भाग लिया था तो ये खबर आपके लिए ही लिखी गई है। आपको बता दें कि गुजरात की कॉमन एट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी हो गया है। ऐसे में अब इसके आगे की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में अब काउंसलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने कॉमन एट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है। अब काउंसलिंग 22 मई 2023 तक चलेगी।
GUJCET Counselling 2023 की लिस्ट
जीयूजेसीईटी काउंसलिंग 2023 में शामिल होने का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। वहीं, जीयूजेसीईटी स्कोर 2023 के आधार पर अंतरिम मेरिट सूची को 1 जून 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर डाला जाएगा। जीयूजेसीईटी काउंसलिंग 2023 में अपने आपको पंजीकृत कराने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी।
जानिए दस्तावेजों की पूरी डिटेल
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट या फिर जीयूजेसीईटी हॉल टिकट
- आय प्रमाण पत्र (TFW उम्मीदवारों के लिए)
- अनुसूचित जाति या फिर अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र
- सामाजिक और शैक्षणिक तौर पर कक्षा (एसईबीसी) प्रमाण पत्र
- आर्थिक तौर से कमजोर होने पर प्रमाण पत्र (ईड्ब्ल्यूएस)
- इन सर्विसमैन उम्मीदवार का प्रमाण पत्र
- पूर्व सैनिक उम्मीदवार
- विकलांग व्यक्ति का (PWD) प्रमाण पत्र।
जीयूजेसीईटी काउंसलिंग में उनको सीट भाग लेने वाले उनके संस्थानों में उनकी पात्रता और प्राथमिकता के आधार पर दी जाती है।
इस तरह से चेक करें जीयूजेसीईटी रिजल्ट
- वहीं, जीयूजेसीईटी का नतीजा चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाना होगा।
- इसके बाद जीएसईबी जीयूजेसीईटी रिजल्ट लिंक पर जाएं।
- इसके बाद 6 नंबरों का सीट नंबर भरें और सबमिट करें।
- ऐसा करने के बाद आपको सामने रिजल्ट आ जाएगा।
- आप उसे डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रखें। साथ ही उसका एक प्रिंट भी लेकर रखें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।