GST Council Meeting: शनिवार को जीएसटी काउंसिल की 49वीं बैठक हुई थी जिसमें छात्रों के लिए दोहरी खुशखबरी सामने आई है। इस बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने छात्रों के लिए कई बड़े बदलाव किए हैं। बता दें कि, पेंसिल शार्पनर पर लगने वाले जीएसटी को घटाने के साथ एंट्रेंस टेस्ट पर लगने वाले टैक्स को भी खत्म करने का फैसला लिया गया है। आसान शब्दों में समझें तो अब छात्रों को एंट्रेंस टेस्ट पर देने वाले भुगतान शुल्क पर कम फीस देनी होगी।
जीएसटी काउंसिल की बैठक में दी जानकारी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, जून के 16,982 करोड़ रुपए समय जीएसटी क्षतिपूर्ति के सारे बकाया का जल्द भुगतान किया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जीएसटी परिषद के नियत तिथि के बाद वार्षिक जीएसटी रिटर्न भरने पर विलंब शुल्क को युक्तिसंगत बनाने का निर्णय लिया है।
राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों को भी किया शामिल
उन्होंने आगे कहा कि, पान मसाला और गुटखा उद्योग में हो रही कल चोरी पर लगाम लगाने के लिए उड़ीसा के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी की अध्यक्षता में गठित मंत्रियों के समूह की रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई। बता दें कि, इस जीएसटी काउंसिल की बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों और विभिन्न वरिष्ठ अधिकारिक भी शामिल थे।
Also Read: UPPSC PCS J परीक्षा के लिए सभी सेटों की Answer-Key उपलब्ध, इस तरह करें डाउनलोड
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।