GSL Recruitment 2023: 36 मैनेजर पदों पर BE/B-Tech के लिए निकली सरकारी नौकरी, यहां से करें आवेदन

GSL Recruitment 2023: गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL)में बीई, बी-टेक पास युवाओं, अनुभवी उम्मीदवारों के लिए के बेहतरीन मौका हैं। GSLने अपनी आधिकारिक वेबसाइट goashipyard.in के माध्यम से मैनेजरों के 36 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 24 मई 2023 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। GSLभारत सरकार की एक जहाज निर्माता कंपनी है। जहां आधुनिक समुद्री पोतों का निर्माण किया जाता है। यह कंपनी भारत के गोवा में पश्चिमी तट पर स्थित वास्कोडिगामा में स्थित है।

GSL Recruitment 2023 में जरूरी योग्यता

GSL Recruitment 2023 के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक आमंत्रित पदों के लिए किसी योग्य उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से नेवल आर्किटेक्चर में फुल टाइम रेगुलर बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B-Tech)/बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (B.E.) डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा नोटिफिकेशन में आमंत्रित पदों के लिए योग्यता पदानुसार निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए GSL Recruitment 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी जारी नोटिफिकेशन को देखें।

महत्वपूर्ण तारीखें

GSL Recruitment 2023 में आमंत्रित पदों के लिए आवेदक 24 मई2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि संबंधित दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्राप्त करने और GSL Recruitment 2023 में आवेदन शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की आखिरी तारीख 03 जून 2023 है।

इसे भी पढ़ेंःToilet In Indian Railway:एक भारतीय की चिट्ठी ने बदल दी रेलयात्रा की तस्वीर,जानें क्या है ट्रेन में टॉयलेट लगाने की कहानी

GSL Recruitment 2023 में पदों की संख्या एवं आवश्यक आयुसीमा

बता दें GSL Recruitment 2023 में आवेदन करने वाले आवेदकों की पदानुसार अलग-अलग आयुसीमा निर्धारित की गई है। इसके साथ ही अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिक/भूतपूर्व अग्निवीर के लिए भारत सरकार के निर्देशानुसार आयु में छूट दी जाएगी। जो निम्नलिखित है…

  1. एडिशनल जनरल मैनेजर-03 पद – 48-51 साल
  2. डिप्टी जनरल मैनेजर -02 पद – 44-47 साल
  3. सीनियर मैनेजर -04 पद – 39-42 साल
  4. मैनेजर -02 पद – 36 साल
  5. डिप्टी मैनेजर -02 पद – 33 साल
  6. असिस्टेंट मैनेजर -23 पद – 30-35 साल

GSL Recruitment 2023 में आवेदन शुल्क

GSL Recruitment 2023 में सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को एसबीआई ई-पे के माध्यम से आवेदन शुल्क 500 रुपए ऑनलाइन भुगतान करना होगा। इसके साथ ही अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिक आवेदकों को भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version