GSHSEB RESULT 2023 : गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंण्डरी और हायर सेकेंण्डरी ऐजुकेशन जल्द ही कक्षा दसवीं और बारहवीं के परिणाम अपनी ऑफिशियल साइट पर घोषित करेगा। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह परिणाम जारी होने के बाद इनकी साइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही GSEB ने कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम के परिणाम भी घोषित किए है । इस बार साइंस स्ट्रीम में पास होने का कुल प्रतिशत 65.58 रहा है। जो छात्र साइंस स्ट्रीम के है वह अपने परिणाम इनकी आधिकारिक साइट gseb.org.in पर जाकर अपने परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते है।
GSEB SSC और HSC दोंनो के परिणाम एक साथ होंगे घोषित
सूत्रों के अनुसार गुजरात बोर्ड दोंनो एसएससी और एचएससी के नतीजे एक साथ जारी कर सकते है। इसमें कक्षा 12वीं के तीनों स्ट्रीम वोकेशनल , आटर्स और कॉमर्स के परिणाम एक साथ घोषित किए जाएंगे ।
यह भी पढ़ें : HARYANA BOARD RESULT 2023 : कक्षा 12वीं का परिणाम हुआ जारी , छोरी ने तोड़ा रिकॉर्ड
कब हुई थी परीक्षा
गुजरात बोर्ड ने एसएससी और एचएससी की परीक्षा 28 मार्च से 9 अप्रैल, 2023 और 14 मार्च से 29 मार्च , 2023 तक आयोजित की गई थी। कक्षा 12वीं की परीक्षा को दो शिफ्टों में आयोजित किया गया था। पहली शिफ्ट सबुह 10:30 से 1:45 तक और दूसरी शइफ्ट दिन में 3:00 बजे से शाम के 6:45 तक आयोजित की गई थी।
कैसे करें परिणाम चेक
परिणाम चेक करने के लिए छात्र को इनकी आधिकारिक साइट पर जाना है या यहां पर दिए गए लिंक gseb.org.in को भी क्लिक कर सकते है।
लिंक पर क्लिक करने के बाद छात्र कक्षा 10वीं का परिणाम और 12वीं के परिणाम के लिंक पर क्लिक करेंगे ।
नया पेज खुलने पर छात्र अपना नाम और बोर्ड का रोल नंबर आदि डालकर लॉग-इन करेंगे ।
लॉग-इन करने के बाद छात्र अपना परिणाम बिना किसी रूकावट के देख सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है।
ये भी पढ़ेंःLucknow University में ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट कर सकेंगे P.hd, जानें कब से शुरू होंगे एडमिशन
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।